उर्दू टीचर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने मनाया सर सय्यद अहमद खां का जन्म दिवस

उर्दू टीचर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने मनाया सर सय्यद अहमद खां का जन्म दिवस

मुज़फ़्फ़रनगर: मंगलवार को सर सय्यद अहमद खां के जन्म दिवस के अवसर पर योगेन्द्रपुरी स्थित उर्दू घर पर उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन, मुज़फ़्फ़र नगर में एक प्रोग्राम का आयोजन किया जिसके संयोजक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मास्टर रईसउद्दीन राणा रहे। प्रोग्राम की अध्यक्षता हाजी सलामत राही और संचालन उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी ने किया।
इस अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक और महान शिक्षाविद, चिंतक, वरिष्ठ पत्रकार सर सैयद अहमद खां को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हाजी सलामत राही ने कहा कि सर सय्यद अहमद खां ने अपना तमाम जीवन भारतीय मुसलमानों के पिछड़ेपन और शिक्षा को लेकर व्यतीत किया, वो कहा करते थे भारत एक दुल्हन के समान है और हिन्दू और मुसलमान भारत की दोनों आँखें हैं, अगर एक आँख भी न रही तो दुल्हन बदसूरत हो जाएगी।
मास्टर रईसुद्दीन राना ने कहा कि आज वक़्त आ गया है कि हम सर सय्यद के पदचिन्हों पर चलकर शिक्षा की मशाल को रोशन करें और हर घर में शिक्षा हो, इसका प्रयास करते रहें और ये काम हम सब मिलकर कर सकते हैं।
कलीम त्यागी ने कहा कि सर सय्यद अहमद खां की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम देश में एकता अखण्डता, साम्प्रदायिक सौहार्द को क़ायम रखते हुए, शिक्षा को सबके लिए आम करें। उन्होंने अकेले ही शिक्षा के लिए कितनी ठोकरें खाईं, कितनी मुसीबतें झेलीं इस से सभी अच्छी तरह परिचित हैं। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध शायर हाजी मोहम्मद अहमद ने अपनी शायरी पेश करके प्रोग्राम के हुस्न को दोबाला कर दिया। आखिर में अध्यक्ष हाजी सलामत राही ने भी अपनी शायरी से समा बांधा और सर सैयद अहमद खां को खिराजे अक़ीदत पेश की।
तहसीन अली असारवी, साकिब निसार, मिर्ज़ा अफसर बेग, औसाफ़ अहमद और गुलफाम अहमद, शहज़ाद अली, शुऐब अहमद, मास्टर सरफ़राज़ अली, मो० साअद ने भी सर सय्यद अहमद खां को श्रद्धांजलि अर्पित की और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का सभी से आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *