बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

बालिकाओं और उनके अभिभावकों को उपहार स्वरूप बेबी किट एवं गुड़िया देते हुए शुभकामनाएँ दी गई

️ मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार सोमवार को 31 जुलाई 2023 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर, बुढ़ाना और मोरना में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजन में 30 बालिकाओं को बेबी किट एवं गुड़िया उपहार स्वरूप देते हुए कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर ब्लॉक में अरविंद त्यागी ब्लॉक प्रमुख द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिकाओं के जन्मदिन का केक काटा गया एवं बालिकाओं और उनके अभिभावकों को उपहार स्वरूप बेबी किट एवं गुड़िया देते हुए शुभकामनाएँ दी गई । महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी बालियान ने महिलाओं एवं बालिकाओं को बाल विवाह व बाल श्रम के विषय में महिलाओं एवं बच्चों से बातचीत की । महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में बताया गया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन एवं घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में महिलाओं को जानकारी दी, दहेज प्रतिषेध महिलाओं के साथ अभद्रता का व्यवहार, एवं महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित विभिन्न संस्थाओं और हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1090, 1098, 181, 1076, 108, आदि के बारे में जानकारी दी गई, श्रीमति पूजा सेंटर मैनेजर द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह आदि सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया । बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में डॉक्टर NP सिंह MOIC , सिनु बालियान (स्वास्थ्य विभाग ) श्रीमती शिवांगी बालियान महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती पूजा वन वन स्टॉप सेंटर मैनेजर, श्रीमती रेनू सिंह DC, श्रीमती पूजा देवी सामाजिक कार्यकर्ता ,श्रीमती सुषमा, संजय एवं अमित उपस्थित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *