गेहूं से भरी गाड़ी को एडीएम ने दिखाई हरी झंडी किया वृक्षारोपण, दिया सम्मान

गेहूं से भरी गाड़ी को एडीएम ने दिखाई हरी झंडी, 

किया वृक्षारोपण, दिया सम्मान

मुजफ्फरनगर अपर जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह ने गेहूं से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाई। जिले में विभिन्न स्थानों पर भूखों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए गए अभियान के तहत कोई भी भूखा न सो सकें। इसलिए गेहूं वितरण की नि:शुल्क व्यवस्था की गई।

रेशू परिवार ने अपनी माता स्व: केलावती की पुण्यतिथि पर गेहूं से भरी गाड़ी विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे भंडारों के लिए रवाना की। जिसे उप जिलाअधिकारी गजेंद्र सिंह व रेशू परिवार के जय प्रकाश गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर अन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया।

रेशू परिवार ने देश के महान लोगों से प्रेरणा लेकर हर वर्ष गेहूं से भरी गाड़ी मंदिरों एवं आश्रमों के द्वारा चलाए जा रहे अन्न क्षेत्रों में भेजने का सेवा संकल्प कर रखा है। गेहूं से भरी गाड़ी रेशू विहार रेलवे फाटक मंदिर, आवास विकास मंदिर, बेगराजपुर मंदिर, डल्लू देवता, कुष्ठ आश्रम, साईं धाम, कीर्तन भवन नई मंडी, श्री बालाजी धाम, सुखदेव आश्रम, कुष्ठ मठ, हनुमत धाम, बालाजी धाम शुक्रताल, अपना घर, गंगा सभा क्षेत्र शुक्रताल आदि में पहुंचाई गई।

अपनी माता स्व: केलावती की पुण्यतिथि पर मास्टर विजय सिंह व जयप्रकाश गर्ग के करकमलों से रुद्राक्ष का एक वृक्ष बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए लगवाया। जिससे पर्यावरण साफ-स्वच्छ रह सके I साथ ही सभी को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके। सत्यप्रकाश रेशू ने उप जिलाधिकारी को बताया कि पूजनीय माता जी के आशीर्वाद से ही इस बार एक साईकिल गोपाल नाम के छात्र को व दूसरी साईकिल गार्गी आर्य नाम की छात्रा को दी।

माताजी स्व: केलावती की पुण्यतिथि पर लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली क्रांतिकारी शालू सैनी को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । साथ ही विश्व के सबसे बड़े आंदोलनकारी भ्रष्टाचार के विरूद्ध विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले मास्टर विजय सिंह को इस अवसर पर विशेष रूप से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह को भी जिले के प्रत्येक व्यक्ति की ओर से मां सरस्वती की लेखनी देकर सम्मानित किया गया। जिस मां सरस्वती की लेखनी से वे देश की भरपूर सेवा करें।

सत्यप्रकाश रेशू ने एडीएम गजेंद्र को बताया कि भगवान की दी गई सभी चीजों को बाटना हमें बचपन से सिखाया गया है I इसलिए इस बार बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र में सभी के लिए ठंडे पानी का वॉटर कूलर भी मुख्य प्रवेश मार्ग पर लगाया है। जिसके ठंडे जल से सभी अपनी – अपनी प्यास बुझाते है।

कार्यक्रम का शुभारंभ संगीतज्ञय सत्यपाल सिंह व समापन उमेश आर्य ने मां की ममता व राष्ट्र गीत गाकर किया। जिन्हें सभी ने खूब सराहा व मन से सम्मानित किया।

इस अवसर पर रेशू परिवार के जय प्रकाश गर्ग, शोभित गर्ग, मोहित गर्ग, शैला गर्ग, प्रियंका अग्रवाल, वर्षिका गर्ग, मनीष भारती, अतुल कौशिक आदि उपस्थित रहे । बाद में सब को प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *