आनंद भवन स्थित शिव मंदिर में क्रांति सेना द्वारा लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर का विधिवत रूप से हुआ समापन

आनंद भवन स्थित शिव मंदिर में क्रांति सेना द्वारा लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर का विधिवत रूप से हुआ समापन

मुजफ्फरनगर 15 जुलाई क्रांति सेना द्वारा आनंद भवन शिव मन्दिर में 15 दिन तक चलने वाले कावड़ सेवा शिविर का आज जनपद के मुख्य समाजसेवियों द्वारा कार्यकर्ताओ को सम्मान पत्र देकर समापन किया गया। क्रांति सेना द्वारा आयोजित क्षेत्र के सबसे अधिक समय तक चलने वाले कावड़ सेवा शिविर का समापन समारोह आज आनंद भवन शिव मंदिर में क्रांति सेना व वेस्ट यूपी शिव सेना अध्य्क्ष ललित मोहन शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों सत्यं प्रकाश रेशू , डॉक्टर महेंद्र तनेजा व राजीव करणवाल ने शिविर में दिन रात सेवा करने वाले कार्यकर्ताओ का सम्मान करते हुए कहा की ऐसे समर्पित कार्यकृताओ के बल पर ही आज ये कावड़ सेवा शिविर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चूका है उन्होंने कहा की क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में संघटन एक और पूरे वर्ष हिंदू समाज की सेवा में लगा रहता है वही सावन के पवित्र मास में शिव भक्तो की दिन रात जिस प्रकार से सेवा करता है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्रान्ति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने सभी दान दाताओं, सहयोगियों व कार्यकर्ताओ को धन्यवाद देते हुए कहा की आप सबके सहयोग से ही यह शिविर सबसे पहले शुरु होकर सबसे बाद तक चलता है शिविर में प्रतिदिन हजारों शिव भक्तो की सेवा होती है शिव भक्तों की निशुल्क सेवा के लिए लगने वाला यह सेवा शिविर क्षेत्र का सबसे पहले आयोजित होने वाला और सबसे अंत तक चलने वाला एकमात्र शिविर बन चुका है जहां दूरदराज के राज्य राजस्थान मध्य प्रदेश दिल्ली हरियाणा आदि के शिवभक्त बड़ी संख्या में भोजन व चिकित्सा आदि की व्यवस्था का लाभ उठाते हैं, इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपप्रमुख डॉ योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष शरद कपूर , जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल,  शिव सेना जिला प्रमूख मुकेश त्यागी, अमित गुप्ता, महिला जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी, महिला नगर अध्यक्ष नेहा गोयल, शालू चौधरी, देवेंद्र चौहान, उज्ज्वल पण्डित, शैलेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, संजीव वर्मा , शैंकी शर्मा , प्रवीन शर्मा , संजय गोयल मोनू बंसल, शशि कुमार , अनीता ठाकुर , अंजू त्यागी , कंचन बाटला,  सरिता शर्मा,  पर्नीता त्यागी,  पूनम गर्ग,  रमा रेनू वर्मा,  रमन देवी , आकांक्षा , राखी धीमान,  बृजबाला शर्मा,  बबली गुप्ता, रीना तालान,  प्रीति वर्मा,  संस्कृति,  आशा रानी,  आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *