पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से मुजफ्फरनगर के गंगा खादर क्षेत्र में आई बाढ़

पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से मुजफ्फरनगर के गंगा खादर क्षेत्र में आई बाढ़

उत्तराखंड में पहाडी इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा जल स्तर बढ़ गया है जिसके चलते मुजफ्फरनगर में गंगा का खादर क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। जिसमें मोरना से भोकर हेड़ी मजलिसपुर तोफिर होते हुए उत्तराखंड जाने वाले रास्ते पर बाढ़ का पानी आने से उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड का संपर्क टूट गया है। वही बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में बसे किसानों की फसलें जलमग्न होने के कारण बरबाद हो गईं है। ग्रामीणों को पशुओ के लिए चारे की समस्या बनी हुई है। बाढ़ आने के करण ग्रामीण प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं।

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र में पड़ने वाला गंगा खादर क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है । जिसमें प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड राज्य में बारिश होने के कारण बाढ़ आ जाती है। क्षेत्र में बाढ़ आने के कारण फसलें जलमग्न होने से फसलें बर्बाद हो जाती हैं। वही ग्रामीणों ने बताया कि इस बाढ़ समय से पहले आ गई है । जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं वहीं उन्होंने बताया कि चारे की भारी समस्या बनी हुई है। खेतों में पानी भर जाने के कारण चारे की फसल पूरी तरह बरमाद हो गईं है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर भी अनदेखी का आरोप लगाते हुऐ मदद की गुहार लगाईं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *