भीषण सड़क हादसे में दंपति की मौत, कई घायल

भीषण सड़क हादसे में दंपति की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर अचानक पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार एक दंपति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी के अनुसार घटना में मृतक महिला की तबीयत खराब होने के चलते परिजन महिला को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराने के लिए जा रहे थे
मामला थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के खतौली- फलावदा – मेरठ मार्ग का है जहां शनिवार की सुबह गांव पमनावाली निवासी सुरेंद्र पुत्र दयानंद (64) अपनी पत्नी कुसुम (62 वर्ष) की तबीयत खराब होने के चलते अपने परिजनों के साथ आई 20 कार में सवार होकर मेरठ हॉस्पिटल में भर्ती कराने जा रहा था, जैसे ही वे पमनावली गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचे इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई जिसमें सुरेंद्र और उसकी पत्नी कुसुम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस सड़क दुर्घटना में सुरेंद्र का एक 25 वर्षीय बेटा चेतन और दो अन्य अनिल और नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
सीओ खतौली डा. रविशंकर मिश्रा ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 8:30 बजे के लगभग पमनावली से खतौली वाले रास्ते पर एक सड़क दुर्घटना हुई है जिसके सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी तो पता चला कि इस सड़क हादसे में एक आई 10 कार में 5 लोग सवार थे तो इसमें पति पत्नी जो पमनावली के ही रहने वाले थे उनकी दुखद मृत्यु हो गई है एवं जो कार में अन्य 3 लोग सवार थे जिनके नाम नरेंद्र, शिवप्रताप और चेतन यह लोग घायल हैं जिन्हें तुरंत सीएससी खतौली भेजा गया जहां से यह लोग इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर एवं अग्रिम इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कराया गया है एवं जो मृतक थे उनको अधिक अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, यह हादसा ऐसे हुआ कि जो मृतक महिला है कुसुम उसकी तबीयत खराब थी तो उसको दिखाने के लिए मेरठ जा रहे थे एवं उसके पति सौरव शर्मा जिनकी दर्द हुई है एवं इसमें गांव वालों से भी जो प्रारंभिक जानकारी मिली है तो यह बहुत तेजी से जा रहे थे क्योंकि उन्हें अस्पताल में दिखाना था एवं इस दौरान पेड़ से टक्कर हुई है जिसके बाद यह हादसा हुआ है और बाकी जानकारी करके अन्य विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *