151 किलो गंगाजल लेकर नगर पहुंचा कलयुग का रावण

151 किलो गंगाजल लेकर नगर पहुंचा कलयुग का रावण

हरिद्वार से शुरू होकर दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर इस समय कावड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है दिल्ली या उसके आसपास के साथ-साथ दूरदराज के इलाकों में गंगाजल लेकर जाने वाले कावड़िया हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ने शुरू हो गए हैं हालांकि श्रावण माह 4 जुलाई से शुरू हो रहा है उसके बाद नेशनल हाईवे पर कावड़ियों की धूम देखने को मिलेगी लेकिन इस समय भी एक से एक अनोखा कावड़िया गंगाजल लेकर अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ रहा है आज जनपद मुजफ्फरनगर की बात करें तो यहां 151 किलो गंगाजल लेकर कलयुग का रावण मुजफ्फरनगर पहुंचा है जहां 151 किलो जल लेकर जाने वाले इस रावण ने शिव चौक स्थित शिवलिंग की परिक्रमा कर अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ना शुरू किया जानकारी के अनुसार अजय उर्फ रावण ने उत्तराखंड में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में दूसरे स्थान प्राप्त किया था 151 किलो गंगाजल के साथ कुल 185 किलो कावड़ भजन के साथ अजय उर्फ रावण रोजाना 6 से 7 किलोमीटर चल रहा है अजय उर्फ रावण का लक्ष्य है कि वह 14 जुलाई तक पुरा महादेव पहुंचेगा और वहां सिद्ध पीठ में शिवलिंग पर जलाभिषेक करेगा कावड़ यात्रा के दौरान अजय उर्फ रावण के साथ 4 युवाओं का ग्रुप है जो लगातार उसके साथ चल रहा है यही नहीं अजय उर्फ रावण रावण लिखी भगवाधारी टी-शर्ट भी पहने हुए हैं जिसे देखकर हर कोई यही कहता नजर आ रहा है कि इस बार रावण भी गंगाजल लेकर जा रहा है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *