कावड़ यात्रा से पहले हिंदू देवी देवताओं के फोटो लगाने वाले मुस्लिम होटल संचालकों को धर्मगुरु यशवीर महाराज की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में 4 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होने जा रही है जिसको लेकर योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के संस्थापक स्वामी यशवीर महाराज ने एक नया मुद्दा उठाया है स्वामी यशवीर महाराज ने पचेंडा रोड स्थित दा प्लैटिनम रिसोर्ट के निकट सालासर बालाजी मंदिर में पहले तो हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिर प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुजफ्फरनगर से लेकर हरिद्वार तक भारी संख्या में ऐसे होटल संचालित है जिन पर हिंदू देवी देवताओं के फोटो लगे हैं और हिंदू नाम से ही वे होटल संचालित है मगर उनके संचालक मुस्लिम हैं इसको लेकर एक नई बहस छिड़ गई है हालांकि इससे पहले भी शिवसेना हिंदू महासभा से लेकर कई हिंदूवादी संगठन इस मुद्दे को उठा चुके हैं नगर कार्यवाही के नाम पर जीरो रहा अब धर्म गुरु स्वामी यशवीर महाराज ने कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले ऐसे मुस्लिम होटल संचालकों को चेतावनी दी है
कावड़ के रास्ते या राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंदू देवी देवताओं के नाम से फोटो लगाकर होटल संचालित कर रहे हैं स्वामी यशवीर महाराज ने जिला प्रशासन को भी चेतावनी दी है कि यदि हिंदू देवी देवताओं के फोटो और उनके नाम बोर्ड किसी ऐसे होटल पर पाए जाते हैं जिनका संचालक मुस्लिम है तो वह सही नहीं है उन्होंने कहा कि ऐसे बोर्ड और नाम और फोटो 1 जुलाई से पहले पहले हटा लिया जाए क्योंकि 4 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होने जा रही है ताकि कोई धार्मिक उन्माद ना फैल सके.. अगर जिला प्रशासन इस तरह की कार्यवाही नहीं करता तो हिंदू आदि लोग स्वयं सड़कों पर उतर कर ऐसे होटलों पर जाकर स्वयं उनकी आईडी की जांच करेंगे और फिर उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की या खुद होटल संचालक की होगी स्वामी यशवीर महाराज ने आशंका जताई कि एक और कावड़ यात्रा तो दूसरी ओर ऐसे होटलों से संचालकों पर विश्वास नहीं किया जा सकता हाईवे पर आने जाने वाले लोग हिंदू देवी देवताओं की फोटो देखते हैं और होटल का नाम भगवान के नाम पर देखकर वही खाना खाने को तैयार हो जाते हैं मगर उसका कोई भरोसा नहीं है कि खाना उन्हें शुद्ध मिलेगा या नहीं मीट मछली अंडा आदि भी उन होटलों पर परोसा जा सकता है इसके अलावा थूकने या पेशाब करने जैसी घटनाएं भी ऐसे होटलों पर हो सकती है जिससे सनातन धर्म मानने के वालों का धर्म भ्रष्ट हो सकता है