मुजफ्फरनगर में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन से हुई लूट का किया खुलासा
दो आरोपी गिरफ्तार 60 हजार रुपये की नकदी , बायोमैट्रिक मशीन व अन्य सामान, चोरी की 1 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना खतौली कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए गंगनहर सराय रसूलपुर पुलिया के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया कर लिया है । पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को के कब्जे से लूटे गए 60 हजार रुपये, 1 बायोमौट्रिक मशीन, पैंसिल , स्टेपलर आदि अन्य सामान, चोरी की 1 मोटरसाइकिल तथा 1 तमंचा व बरामद किए गए
दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर में खतौली कोतवाली क्षेत्र मे गत 8 जून को भारत फाइनेंस इन्कल्यूजन प्राईवेट लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट अक्षय मलिक पुत्र कृष्णपाल निवासी गांव मौहम्मदपुर राय सिंह थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया था कि गांव में महिलाओं को कम ब्याज पर दिये गये पैसों को वापस लाते समय ग्राम बुआडा कलां के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे रास्ते में रोककर तमंचा दिखाकर नगदी, एक टैबलेट, बायोमौट्रिक मशीन तथा अन्य कागजात व सामान लूट कर फरार हो गए थे जिसमें पीड़ित की तहरीर पर थाना खतौली बहुत कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 255/23 धारा 392, 411, 414, 465, 120बी आईपीसी मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन शुरू की तो थाना खतौली कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने आरोपियों को धर दबोचा जिसमें पकड़े गए आरोपियों की पहचान गौरव पुत्र स्व: सूबे सिंह निवासी गांव शरीफपुर थाना सिम्भावली जिला हापुड़, विक्रान्त उर्फ विकास पुत्र नन्द किशोर उर्फ नन्दकिशोर निवासी गांव बुआडा कलां थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर के रूप मे हुई है पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि प्रत्येक ब्रहस्पतिवार को भारत फाइनेंस इन्कल्यूजन प्राईवेट लिमिटेड का कलेक्शन एजेंट गाँव बुआडा कलां से महिलाओं को कम ब्याज पर दिया पैसा वसूल कर अकेला जाता था जिसकी जानकारी अभियुक्त विक्रान्त उर्फ विकास व उसके साथी पवन पुत्र रमेश निवासी निवासी ग्राम बुआडा कलां थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा आरोपी गौरव व उसके साथी मोनू पुत्र अजब सिंह निवासी शरीफ पुर थाना सिम्भावली, हापुड़ को दी गयी जिसके बाद आरोपियों ने प्लान बनाते हुए गौरव व मोनू द्वारा कलेक्शन कर वापस जाते समय तमंचा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया पर मौके से फरार हो गए थे पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 60 हजार रुपये नकद, 1 बायोमैट्रिक मशीन, 5 बाल पैन, 1 स्टैपलर, 2 पैकट पिन, 1 पिट्ठू बैग, 1 आधार कार्ड बरामद की है जो पीड़ित से लूटे गए थे इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 पल्सर मोटरसाइकिल मय फर्जी नम्बर प्लेट(चोरी की) 1 तमंचा व कारतूस बरामद किये है