मंसूरपुर पुलिस ने किया किसान संदीप की हत्या का खुलासा पुरानी रंजिश के चलते की गई किसान संदीप की हत्या

मंसूरपुर पुलिस ने किया किसान संदीप की हत्या का खुलासा

पुरानी रंजिश के चलते की गई किसान संदीप की हत्या

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में 4 दिन पहले हुई किसान संदीप त्यागी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारोपी मां व बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि दो परिवारों के बीच चल रही मारपीट और मुकदमें बाजी की रंजिश के चलते संदीप त्यागी की गर्दन काट कर हत्या की गई थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए आरोपी मृतक के पारिवारिक ही हैं।

थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव सोहजनी तगान मे गत 13-14 जून की रात को 55 वर्षीय किसान संदीप त्यागी की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए हंगामा किया था। फॉरेंसिक जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी। रविवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 13-14 जून की रात को संदीप त्यागी की हत्या उसके पारिवारिक ने ही की थी। पुलिस ने हत्यारोपी को दबोच कर आला ए कत्ल बलकटी भी बरामद कर ली है।

घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया की ग्राम सोजनी तगान में किसान संदीप त्यागी की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गर्दन पर धारदार हथियारों से वार करकर हत्या की घटना कों अंजाम दिया गया था पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए। FIR पंजीकृत करवाई पंचायतनाम और पोस्टमार्टम की जो कार्रवाई करते हुए घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था इस घटना के खुलाशें हेतु तीनों टीमें अलग-अलग दिशाओं में काम कर रही थी आज थाना मंसूरपुर पुलिस को क्षेत्राधिकारी खतौली के नेतृत्व में सफलता प्राप्त हुई है और थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा इसका सफल खुलाशा किया गया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने कहा कि जो तथ्य निकलकर सामने आए हैं उसके हिसाब से हत्यारोपी निकुंज त्यागी मृतक का पड़ोसी है और मृतक के परिवार का ही चाचा-ताऊ का लड़का है निकुंज ने जब हत्या कों अंजाम दिया उसके बाद से आला क़त्ल कों छुपा दिया पहले अपने घर में और बाद में गांव के तालाब में फेंक दिया था इससे और कड़ाई से पूछताछ करने पर इसकी निसान देही पर आला क़त्ल बरामद किया गया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि जब अपराधी से हत्या के मकसद के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि जो मृतक का परिवार है और आरोपी का परिवार है इन दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से मुकदमेंबाजी भी चल रही थी और उसी मुकदमे बाजी की वजह से निकुंज ने जो है। किसान संदीप की हत्या करने का प्लान बनाया और 13/14 की रात्रि में हत्या को अंजाम दिया। आरोपी निकुंज त्यागी है उसकी मां ने हथियार छिपाने में बेटे की मदद की थी। उसको भी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है. दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। एसपी सिटी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ पर सामने आया है कि मुकदमा वजह से परेशान चल रहे थे इसकी वजह से हत्या की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *