कैबिनेट मंत्री दारुल उलूम देवबंद को लेकर दिया विवादित बयान
750 सालों तक मुगलों ने गर्दन पर तलवार रख कर कराया धर्म परिवर्तन – निषाद
मुज़फ्फरनगर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के खिलाफ उत्तर प्रदेश फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और आरक्षण न देने का आरोप लगाते हुए समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई। मंत्री संजय निषाद ने देवबंद स्थित दारुल उलूम पर विवादित बयान देते हुए कहा कि वहां से लव जिहाद और लैंड जिहाद फैल रहा हैं। उन्होंने कहा की जहां किला हो वहां मस्जिद बना दो जहां मंदिर हो वहां मस्जिद बना दो इनका यही काम है।, मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मुगलों ने 750 सालों गर्दन पर तलवार रख कर धर्म परिवर्तन कराया है। लोगों का धर्म परिवर्तन हो गया लेकिन जाति आगे पीछे घूम रही है जिससे पता लगता है कि यही के मूल निवासी है मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में केबिनेट मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा यह कार्यकर्ताओं का मंडलीय सम्मेलन है। कहा कि वह कार्यकर्ता जो संकल्पित,समर्पित है और संगठित है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीड़ होता है। कार्यकर्ता प्रण होते है। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रण कर रखा है कि हमारी छवि भगवान राम निषाद राज के गले मिलाए थे। और वह सेना लेकर आए रावण राज खत्म किया था। मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है। कि हमारी जो सेना है वह पीएम मोदी के साथ खड़ी है। और इस बार फिर पूरे देश से रावण राज खत्म किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मुजफ्फरनगर पहुंचे तो उत्तर प्रदेश फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए संजय निषाद मुर्दाबाद और आरक्षण लागू करो जैसे नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को बाहर निकाल दिया।
इस सवाल पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि सब बेटे आईएएस नहीं हो जाते एक आद तो बेकार जाता है उन्होंने कहा कि कुछ अखाड़े के पहलवान होते हैं कुछ भाड़े के पहलवान होते हैं उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने भी कुछ भाड़े के पहलवान रख रखे हैं। और उनसे अपने हिसाब से काम कराती है उन्होंने कहा कि उसकी आदत रही है। मंत्री संजय निषाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल समाप्त हो रही है और इतिहास के पन्नों में जा रही है में पन्नों में जा करके गुमराह कर रही है। और अपने काले कारनामों को कांग्रेश छुपा रही है। उन्होंने कहा कि 70 साल में किसी मछुआरे के बेटे को कैबिनेट मिनिस्टर नहीं बनने दिया, उन्होंने कहा कि मुकुल वासनेई से मेरी फाइल गायब कराई थी। 70 साल तक मछुआरों को ₹1 नहीं दिया, उन्होंने कहा कि हमारे विभाग में उर्दू अनुवादक भर्ती कर दिए और कहा कि क्या मछली उर्दू पड़ती है या निषाद उर्दू पड़ता है। आरोप लगाते हुए कहा कि यह तो सपा बसपा कांग्रेस की काली करतूतें थी। उनका कि आरक्षण के मुद्दे पर जहां तक सवाल है आज निर्णायक दौर में है कांग्रेसमें फाइल गायब कर आई तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि मैं यहां हूं तभी तो फाइल ढूंढ रहे हैं और मुकदमा हुआ है। मोदी जी आए और उनके खिलाफ मुकदमा हुआ है। और यह मुकदमा निर्णायक दौर में है।
उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य पालन कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने दारुल उलूम पर निशाना साधते हुए कहा कि योगा कराना या ना उनका निजी फैसला हो सकता है। कहा कि उनका काम ही है यह है लव जेहाद लैंड जिहाद जहां किला हो वहां मस्जिद बना दो जहां मंदिर हो वहां मंदिर की मस्जिद बना दो कहां की मस्जिद कहीं भी बन सकती है। और इबादत कहीं से भी की जा सकती है उन्होंने कहा कि मौलाना यही चाहते हैं कि यह अस्वस्थ रहें। क्योकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ विचार आते हैं।योगा स्वास्थ्य के लिए है। वह अपने समाज को अस्वस्थ रखना चाहते हैं अस्वस्थ रहेंगे तो विचार अच्छे आएंगे नहीं। अच्छे विचार नहीं रहेंगे तो वह उनके पीछे पीछे घूमेंगे। स्वस्थ रहेंगे तो आईएएस पीसीएस डीएम हो जाएंगे। और पढ़ लिखकर बड़े हो जाएंगे यह दाढ़ी वाले फिर उनके पीछे घूमेंगे। उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों ने तो मुसलमानों का बेड़ागर्क किया है। इन लोगों ने वोट डलवाया कांग्रेस को सपा बसपा कों उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि सबसे ज्यादा गरीब मुसलमानों में है। आज प्रधानमंत्री मोदी उनका इलाज करा रहे हैं और फ्री अनाज दे रहे हैं। मोदी जी आज के दिन में उनको हर तरह से व्यवस्था दे रहे हैं।
मंत्री संजय निषाद ने कहा कि दाढ़ी वाले नहीं चाहते हैं कि मुसलमान भी टॉप आए। और हम चाहते हैं कि सभी लोग भारतीय हैं। और हमारे लोग भी धर्म परिवर्तन किए है। मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मुग़ल तलवार लेकर आए थे और 750 बरस गर्दन पर तलवार रख कर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया कहा कि धर्म बदल गए लेकिन जाती पीछे पीछे उनकी घूम रही है। मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जाति घूमने का मतलब वह यहां का मूल निवासी है। मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हम चाहते हैं कि हर धर्म हर वर्ग के लोग शिक्षित हो।
संजय निषाद ने कहा कि पहले हमने मुस्लिम लोगों को अपने विभाग में पट्टे दिए हैं और तालाब भी दिए हैं सारी योजनाओं का लाभ भी मुस्लिम समाज के लोगों को दिया है।
आरक्षण देने के नाम पर संजय निषाद ने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने खाया है जब तक हम इनको ख़त्म नहीं करने के जो आरक्षण के विरोधी है कांग्रेस विरोधी है सपा बसपा विरोधी है। यह सभी लोगों ने हमारे लोगों को लट्टू राम बना करके गुमराह किया है। यही नौजवान है ना हमारे अलावा इनका कौन वकील है। भाड़े के पहलवान थे। भाड़ा लिए उनका काम खत्म हम अखाड़े के पहलवान पैदा कर रहे हैं। मंत्री संजय निषाद ने कहा कि समाज मेरे साथ है आरक्षण के मुद्दे को संज्ञान हमने दिया हैऔर एविडेंस भी हमने दिए हैं। अगर पत्र हमने दिया है तो प्रमाण-पत्र भी मे ही दिलाऊंगा। और सिस्टम से हमें बेईमान वाला नहीं संविधान वाला चाहिए संविधान वाला लेने के लिए जहां संविधान लागू होता है वहां जाना पड़ेगा जिस तरीके से हाथी वाले गए संविधान लागू होगा जय निषाद वाले भी जाएंगे और आरक्षण लागू हो जाएगा।