6 जौलाई को मुज़फ्फरनगर पहुंचेंगे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी
जयंत चौधरी का समरसता अभियान 6 जुलाई को चरथावल विधानसभा में होगा आयोजित
खतौली चेयरमैन शानवाज लालू पर FIR होने के सवाल पर बीजेपी पर भड़के रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर मे सर्कुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोक दल के जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने 6 जुलाई को होने वाले रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह के समरसता अभियान के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की चरथावल विधानसभा क्षेत्र में 10 कार्यक्रम करेंगे जिसके तहत जयंत चौधरी छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं करेंगे और क्षेत्र वासियों की समस्याओं से अवगत होकर उनसे रूबरू होंगे। उसी को लेकर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रणनीति बनाई गौरतलब कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में रालोद का समरसता अभियान चल रहा है। जिसके तहत रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई।
दरअसल मुज़फ्फरनगर मे रालोद जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने अवगत कराया की आगामी 6 जुलाई को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे उन्होंने कहा कि गत 11 और 12 जून को बिजनौर में कार्यक्रम की इस दौरान 25-26 प्रोग्राम बिजनौर क्षेत्र में किए और वही कार्यक्रम करते हुए आगामी 6 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी हमारे बीच में आ रहे हैं। जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि उनका कार्यक्रम चरथावल विधानसभा क्षेत्र के 10 गांव के अंदर वो जाएंगे और 10 मीटिंग ओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि समरसता अभियान का उद्देश्य है सर्वसमाज के लोगों को इकट्ठा कर कर रालोद के प्रति आकर्षित करना हैं। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने ऐलान करते हुए कहा कि पार्टी अपने जनपद में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी हुई है। गठबंधन का निर्णय तो पार्टी हाईकमान को लेना है। और हमारे नेता का जो भी निर्णय होगा। उसका पूरा करने के लिए हमारी पार्टी का कार्यकर्ता विधायक और पदाधिकारी गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे।
खतौली के नवनिर्वाचित चेयरमैन शाहनवाज लालू पर FIR होने के सवाल पर रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक भड़क उठे और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा अभी हाल ही में जिला सहकारी विकास संघ का चुनाव हुआ जिसमें बीजेपी ने अपनी मनमानी की है। आरोप लगाते हुए कहा कि क्या कभी ऐसा भी हुआ है कि कोई डायरेक्टर निर्वाचित हुआ और अगले दिन ही उसने इस्तीफा दे दिया और सीट खाली करा दी कहा कि मोरना से जो डायरेक्टर निर्वाचित हुए थे। दलित समाज के लिए यह सीट आरक्षित थी आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनके साथ गलत किया। कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलित की बात करती है लेकिन दलितों का हित नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि आगामी 23 तारीख को जिला सहकारिता बैंक के चुनाव होने हैं इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कुछ पूर्व विधायक इस तरहा का षड्यंत्र बना रहे हैं। जिनका बैंक में पहुंचने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग किस तरह चुनाव करा रहे हैं। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक भी विपक्षी को नॉमिनेशन तक नहीं कराने दिया। विड्रोल फॉर्म पर साइन करा कर के कह दिया की विड्रोल करो। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी हाजी शाहनवाज लालू के साथ खड़ी है। RLD जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि गत कल शाहनवाज लालू पर एक मुकदमा भी दर्ज हुआ है। इस मामले पर हम वकील के माध्यम से बात कर रहे हैं किस तरह से कार्यवाही करनी है। यहां की कमेटी ने शाहनवाज जी लालू की जाति प्रमाण पत्र को लेकर जो निर्णय दिया है उस पर भी हम हाई कोर्ट जाने पर काम करेंगे।