पुलिस ने किया फर्जी लूट का खुलासा
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर थाना जानसठ पुलिस ने एक फर्जी लूट का खुलासा किया है। जिसमें लूट की झूठी सूचना देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने डेढ़ लाख रूपये भी बरामद किए हैं। आरोपी बंधन बैंक का कर्मचारी था पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने साथ कुछ दिन पूर्व लूट की फर्जी साजिश रची थी।
मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ कोतवाली क्षेत्र का है जहां गत 17 मई को बंधन बैंक के एक कलेक्शन एजेंट इंद्रजीत ने अज्ञात बदमाशों पर लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया था कि कलेक्शन कर लाए जा रहे डेढ़ लाख रुपयों को उससे कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट लिए हैं, शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में तत्काल 392 की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। जिसके चलते पुलिस ने आज इस घटना का खुलासा करते हुए लूट की झूठी सूचना देने पर बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट इंद्रजीत को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने लूट के बताए गए डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किए हैं।
शिव जानसठ शकील अहमद ने जानकारी देते हुए ने बताया कि गत 17 मई 2023 को थाना जानसठ पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई थी जिसमे बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट ने बताया था कि मेरे साथ लूट कि घटना घटित हो गई । जिसपर तत्काल पुलिस द्वारा पहुंचकर उस घटना का संज्ञान लिया गया एवं 392 का एक मुकदमा पंजीकृत किया गया और उस संबंध मे विस्तित जाँच व पूछताछ की गई साथ ही सारे इलेक्ट्रोनिक एविडेंस कलेक्ट किये गए तो उसके आधार पर ये घटना स्वम कलेक्शन एजेंट द्वारा किया जाना पाया गया जिसके संबंध मे आज थाना जानसठ मे मुकदमा पंजीकृत करके उसे जेल भेजा जा रहा है, उसके पास से जो 1 लाख 50 रूपये की लूट की बात उसके द्वारा बताई गई थी वो बरामद कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।