राजकीय शैक्षणिक संग्रहालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर में आयोजित चित्रकला शिविर के सातवे दिन बुधवार को लाइव पोर्ट्रेट करना सिखाया गया
उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा संचालित 20 दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण शिविर में आज छटे दिन बुद्धवार को प्रशिक्षण शिविर के दौरान द्वारा प्रशिक्षण शिविर में व्यक्तिचित्रण करना सिखाया। जिसमे चेहरे की विभिन्न मुद्राओं का अंकन करना सिखाया गया।संस्कार भारती मेरठ प्रान्त के चित्रकला विधा प्रमुख श्री प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि इस कार्यशाला में अपने शहर के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों से कलाकार इस शिविर में अपनी रूचिपूर्ण कला सृजन कर रहे है।
ग्राम जॉली की कुमारी फकेहा ने बताया कि मैं जब से इस कैम्प में आई हूं ।मैंने बहुत कुछ सीखा है,जिसमे मुझे स्कैचिंग,रंग भरना ,चेहरे आदि सीखा है। डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर के बी एफ ए की छात्रा रक्षिता चौधरी ने भी विभिन्न आकृति बनाना सीखा है। वहलना से आई ईशा पाल ने विभिन्न दृश्य चित्रों के अतिरिक्त एक्रेलिक पेंटिंग बनाकर दिखाया।जो वास्तव में बहुत खूबसूरत थी।
इस कार्यशाला के अवसर पर प्रवीण सैनी बताया कि कला शिविर में हम बहुत कुछ सीखना चाहते और सिखा भी रहे है। क्योंकि कला का बहुत बड़ा क्षेत्र है। हम प्रयास कर रहे है कि इस कार्यशाला में नगर के अतिरिक्त अन्य नगरों से प्रतिभागियों को कला की विभिन्न विधाओं का भी प्रशिक्षण दे सके। आज डी ए वी इन्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर की अंशिका सैनी द्वारा कैलीग्राफी,जोया द्वारा नदी किनारे पर बसा हुआ गांव का सुन्दर दृश्य बनया।
डी एस पब्लिक स्कूल की आयुषी सैनी ने अब्स्ट्रेक्ट आर्ट बड़ी खूबसूरती से बनाई। प्रवीण सैनी ने पेंसिल शेड , तथा जल रंग,पोस्टर कलर, इत्यादि से सभी को सिखाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजकीय इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के कला अध्यापक अनिल कुमार ने कहा कि हमे अधिक से अधिक स्केचिंग तथा कला अध्ययन कर रेखांकन के माध्यम से अभ्यास करना चाहिए जिससे हमारी कला क्षमता का विकास हो । कहा की कला ईश्वरत्व तथा मोक्ष पाने का सशक्त माध्यम है । सागर कल्याण मुजफ्फरनगर ने विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को पोर्ट्रेट लैंड स्केप इत्यादि सिखाए गए । यह कार्यशाला रविवार तथा सार्वजनिक अवकाश के अतिरिक्त सभी दिन 20 जून तक चलेगी।