माउंट लिट्रा जी स्कूल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस

माउंट लिट्रा जी स्कूल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस

 

सोमवार को लिंक रोड़ स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस अत्यंत धूमधाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय में योगी आदित्यनाथ जी के 51वें जन्मदिवस पर उनके संघर्ष , संकल्प और मेहनत को रेखांकित करती हुई ग्राफिक बुक अजय टू योगी आदित्यनाथ’ का विमोचन राज्यमंत्री माननीय श्री कपिल देव अग्रवाल जी के करकमलों द्वारा किया गया । अपने संबोधन में कपिल देव अग्रवाल जी ने कहा कि छात्रों के लिए पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक व व्यवसायिक ज्ञान भी अति आवश्यक है। उन्होंने छात्रों में विभिन्न प्रकार के स्किल्स डेवलप करने पर भी जोर दिया । योगी आदित्यनाथ जी के जीवन पर आधारित इस पुस्तक में उनके अजय मोहन बिष्ट से लेकर योगी आदित्यनाथ बनने तक के सफर को व उनकी राजनीतिक गतिविधियों को दर्शाया गया है। इस अवसर पर छात्रों को योगी जी के जीवन को दर्शाती एक वीडियो दिखाई गई ,साथ ही साथ छात्रों को यह पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट की गई । छात्रों के ज्ञानवर्धन हेतु योगी जी के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।
विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारू भारद्वाज , ट्रस्टी  सुमित रोहल ,संयुक्त निदेशक  सुनंद सिंघल व प्रधानाचार्य डॉ. पियूष गुप्ता  ने आए हुए अतिथियों का सत्कार किया और विद्यालय में वृक्षारोपण किया । छात्रों को संबोधित करते हुए श्रीमती चारू भारद्वाज जी ने कहा कि आप सब को भी योगी आदित्य नाथ जी की भाँति दृढ़ संकल्पी व परिश्रमी बनना चाहिए। प्रधानाचार्य जी ने छात्रों को बताया कि हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण प्रदूषण मुक्त रहे और हम एक सुखी जीवन प्राप्त कर सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *