मुजफ्फरनगर में चाइल्डलाइन टीम ने मौके पर पहुंचकर बाल विवाह रोका
नाबालिक किशोरी को बालिका वधू बनने से बचाया
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में गुरुवार को चाइल्डलाइन टीम को चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर प्राप्त हुई सूचना पर थाना तितावी क्षेत्र के गांव धनसनी में कराए जा रहे एक नाबालिक लड़की के विवाह को रोककर न कि एक अपराध होने से बचाया बल्कि के बालिका को वधू भी बनाने से बचाया
जनपद मुजफ्फरनगर में जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं बाल विवाह निषेधाधिकार बाल कल्याण समिति संबंधित थाना पुलिस को पत्राचार के माध्यम से सूचना दी । थाना तितावी पुलिस के साथ चाइल्डलाइन टीम गांव धनसनी पहुंची जहां प्रधान से मामले के बारे में जानकारी प्राप्त की उसके बाद ग्राम प्रधान के साथ बालिका के घर जाकर मामले का संज्ञान लिया संयुक्त टीम द्वारा देखा गया कि बाल विवाह कराया जा रहा है । पिता से बालिका का आयु प्रमाण पत्र मांगा गया के पिता के पास प्रमाण पत्र नहीं था उसकी बेटी 17 वर्ष की है वह उसका अब बाल विवाह नहीं करेगा। बालिका के पिता और गणमान्य लोगों को समझा कर बाल विवाह को रुकवाया बाल विवाह एक अपराध है 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद ही बालिका की शादी करें थाना अधिकारी द्वारा बालिका के परिजनों को कानूनी हिदायत देते हुए समझाया बालिका के पिता द्वारा लिखित में पत्र लिया गया जब तक बालिका की आयु 18 वर्ष नहीं होगी मैं शादी नहीं करूंगा।
उपरोक्त बाल विवाह से संबंधित मामला सभी अधिकारियों के संज्ञान में है। 2 जून 2023 को बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।