स्कूल बस ने 5 वर्ष के बच्चे कुचला परिजनों ने किया जमकर हंगामा
जनपद मुजफ्फरनगर में शुक्रवार की सुबह गांव सीकरी में उस समय हंगामा हो गया जब एक स्कूल बस के नीचे आकर एक 5 वर्ष के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक बच्चे के शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई सीओ जानसठ शकील अहमद और एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है
दरअसल मामला थाना क्षेत्र के गांव सीकरी का है जहां बसेड़ा स्थित हेरिटेज पब्लिक स्कूल की एक स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी गांव सीकरी में अपने पिता के साथ आया एक मासूम बच्चा अम्मान पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी सीकरी अचानक बस की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई ग्रामीणों ने बस ड्राइवर देवेंद्र निवासी नगला दुहेली थाना पुरकाजी को पकड़ लिया और हंगामा शुरू कर दिया इस घटना की सूचना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ग्रामीण घंटों हंगामा करते रहे और एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे अगर एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी