मंगलवार से दो हजार के नोट बैंकों में बदलने की प्रक्रिया शुरू, बैंक खुलते ही लगने लगी लाइने
रिपोर्ट – विक्रम सिंह
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार से दो हजार के नोट बैंकों में बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह बैंक खुलने के साथ ही जिले में बैंकों की 133 शाखाओं में लोग दो हजार के नोट बदलने के लिए पहुंच रहे हैं। ज्ञात हो कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर के बाद से दो हजार के नोटों का चलन बंद करने की घोषणा की है। लोग दो हजार के नोट अपने खातों में जमा करने के साथ ही बैंक में बदल भी सकेंगे।
खातों में जमाकर सकते हैं नोट
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दो हजार के नोट का चलन 30 सितंबर के बाद से बंद किए जाने का ऐलान किया है। इसके बाद से लोगों में खलबली है। अब मंगलवार से बैंकों में दो हजार के नोट बदलने शुरू हो गए हैं। बैंक में एक बार में दो हजार के 10 नोट ही बदले जा सकेंगे। उपभोक्ता अपने खातों में भी दो हजार के नोट जमा करा सकेंगे।
दो हजार के 10 से अधिक नोट होने पर जमा करने वाले को अपनी आईडी जमा करनी होगी। यही प्रक्रिया नोट बदलने पर भी अपनानी होगी। नोट बदलने के लिए बैंकों में अलग से एक काउंटर की व्यवस्था शाखा प्रबंधकों द्वारा बैंक की सुविधानुसार की गई है।