एस.डी.कॉलेज ऑफ कॉमर्स, गुजफ्फरनगर के प्रांगण में Sayonara 2023 का किया गया आयोजन

एस.डी.कॉलेज ऑफ कॉमर्स, गुजफ्फरनगर के प्रांगण में Sayonara 2023 का किया गया आयोजन

 

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में सोमवार को भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रांगण में Sayonara 2023 का आयोजन किया गया जिसमें बी.एस.सी. (गृहविज्ञान) प्रथम व द्वितीय वर्ष व एम.एस. (फुड एण्ड म्यूट्रिशन) की छात्र / छात्राओं ने बी.एस.सी. (गृहविज्ञान) की अन्तिम वर्ष की छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा.सचिन गोयल, श्रीमति नीतू गुप्ता विभागाध्यक्षा गृहविज्ञान संकाय, डीन नवनीत वर्मा आईक्यूएसी समन्व्यक डा. सौरभ जैन आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया गया तथा सभी ने छात्राओं को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के आरम्भ प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोरंजक प्रस्तुतियों द्वारा किया गया जिनमें सोलो व ग्रुप डांस, भांगडा, क्लासिक डांस, शामिल रहे इनमें आलिया अंसारी, खुशी, राखी, नीलम, निशा, प्रगति, रश्मि तनु तान्या शर्मा वंशिका, अंशिका देवी, नितिका, पूजा, सलोनी, सुम्बुल आदि ने अनेक प्रस्तुतियां दी।

बी.एस.सी. (गृहविज्ञान) तृतीय वर्ष के परिणामों के अनुसार तान्या शर्मा गिस फेयरवेल एवम् वंशिका त्यागी को मिस चार्मिंग घोषित कया गया।

निर्णायक की भूमिका में गगनप्रीत कौर, तनु सिंह, व शिखा पाल रहे।

समापन अवसर पर प्राचार्य डा. सचिन गोयल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और यह बताया की इस तरह के आयोजन से सभी छात्राओं में समाजिक भावना तथा सामाजस्य से काम करने की प्रवृति का विकास होता है तथा ऐसे मंच के माध्यमों से उन्हें अपनी प्रतिमाओं को सामने लाने का अवसर मिलता है। प्राचार्य ने बी.एस.सी (गृहविज्ञान) तृतीय वर्ष की सभी छात्राओं को उनके स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमति नीतू गुप्ता व शिवांगी वशिष्ठ ने किया। इस अवसर पर बी.एस.सी. (गृहविज्ञान) से डा. अपर्णा शर्मा, नीतू शर्मा, अंजू कुमारी, डा. अनामिका पवार, पिंकी, पूजा आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *