विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर माउंट लिट्रा जी स्कूल में किया गया जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बनाई गई मानव श्रृंखला
मुजफ्फरनगर : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर जन जागरूकता के उद्देश्य से स्कूली बच्चों के साथ रैली निकाली गई मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के दूसरे गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस के रूप में मनाया जाता है उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम लव योर आईज है जिसके अंतर्गत आज माउंट लिट्रा जी स्कूल के बच्चों के साथ जन जागरूकता की दृष्टि से रैली निकाली गई तथा लोगों को उनके नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए संदेश दिया गया।
उन्होंने बताया कि इसी के साथ ही 10 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर के मध्य मनाये जा रहे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से मानव श्रृंखला बनाई गई बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर मानसिक रोगों के प्रति लोगों में यह संदेश दिया कि जिस प्रकार लोग अपने शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं उसी तरह मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
दोनों कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. पीयूष गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्पण जैन, काउंसलर मनोज कुमार, विपिन आत्रे रविंद्र कुमार सहित माउंट लिट्रा जी स्कूल के सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।
विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारु भारद्वाज ने सभी उपस्थित अधिकारीगण और डॉक्टरों का धन्यवाद किया।