मुजफ्फरनगर में खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के प्रचार-प्रसार हेतु किया गया मशाल रैली का आयोजन

मुजफ्फरनगर में खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के प्रचार-प्रसार हेतु किया गया मशाल रैली का आयोजन

 

लखनऊ/ मुजफ्फरनगर : खेल निदेशालय, लखनऊ के निर्देशानुसार  26 मई 2023 से 03 जून, 2023 तक वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर एवं दिल्ली में खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन हेतु 06 मई, 2023 से 25 मई, 2023 तक विभिन्न जनपदों में खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के प्रचार-प्रसार हेतु मशाल रैली का आयोजन किया गया है। जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 11 मई, 2023 को प्रातः 8:00 बजे मशाल रैली का राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान से जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अतिथि के रूप में पहुंचे प्रद्युमन राज सिंह, टीम लीडर, खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का स्वागत कर शुभारम्भ किया गया। उक्त मशाल रैली राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान से प्रारम्भ होकर स्टेडियम तक पहुंची । जिसमें महावीर चौक, प्रकाश चौक, शिव चौक एवं मिनाक्षी चौक पर खेल प्रेमियो एवं बालक, बालिका ,खिलाडियो द्वारा पुष्प वर्षा एवं हर्षोउल्लास के साथ भव्य रूप से स्वागत किया गया। लगभग 800 खिलाडियो ने जिसमें खेलो इण्डिया सेंटर एथलेटिक्स, शाहपुर, छात्र, छात्राओ, सचिव जिला खेल संघ, प्रतिनिधि, प्रादेशिक सेवादल के युवक , महिला मंगल दल आदि ने प्रतिभाग किया। स्पोर्टस स्टेडियम, मुजफ्फरनगर में बालिका कबड्डी प्रतियोगिता एवं तवांइक्वाडो खेल में नन्हे-नन्हे बालक/बालिका द्वारा अपने खेल का प्रदर्शन दिखाया। रैली में आये अतिथि प्रद्युमन राज सिंह, टीम लीडर, शिवम मिश्रा, अमरजीत पटेल एवं जीतु (मस्कट) का जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं अशोक बालियान, सचिव जिला ओलम्पिक संघ द्वारा संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया कबड्डी एवं त्वांइक्वाडो खेल के विजेता खिलाडियो को मुख्य अतिथि प्रद्युमन राज सिंह एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा पुरूस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर उत्साह बढाया। मशाल रैली के दौरान प्रातः 11:00 बजे राजकीय इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर के परिसर हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रमो में वैदिक पुत्री इण्टर कालेज, जैन कन्या राजकीय इण्टर कालेज एवं एस डी गर्ल्स, झांसी की रानी स्कूलो ने प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रतिभाग करने वाली बालिकाओ को पुरुस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर उत्साह बढ़ाया। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमो के अवसर पर शैलेन्द्र त्यागी, प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कालेज, मुजफ्फरनगर, विपिन त्यागी, प्रमोद कुमार, गया प्रसाद, अनिल कुमार, राकेश मलिक, नितिन, ब्रहमपाल, सोमपाल एवं संचालिका ममता रानी आदि उपस्थित रहे।

उक्त मशाल रैली के दौरान मिनट से मिनट कार्यक्रम में विशाल कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी, डॉ० राजीव कुमार, चेयरमैन बाल कल्याण समिति, अजयपाल, सुधीर कुमार, पवन कुमार, राजेश, शिवकुमार पवार, राकेश राठी, रामपाल, भूपेन्द्र सिंह, ऋषिपाल, नरेन्द्र पवार, रोहित कैशले, गौरव, कुशलपाल, युधिष्ठर पहलवान, अर्जुन सिंह, अरूण टंडन, विकास सैनी, अंशकालिक एथलेटिक्स प्रशिक्षक, खेलो इण्डिया सेंटर शाहपुर, मुजफ्फरनगर प्रदीप कुमार, रवि सिंह, श्रीमती रेनू रानी सुश्री किरन गौतम, अजय कुमार, कपिल कुमार, रोबिन आदि ने उक्त कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। मशाल रैली का संचालन हरफूल सिंह, उपकीडाधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथियो, खिलाडियो, गणमान्य नागरिको एवं खेल प्रमियो का आभार व्यक्त किया गया। सांयकाल 5:00 बजे मशाल रैली में आये अतिथियों द्वारा स्पोर्टस स्टेडियम के विभिन्न खेलो के खिलाडियो से परिचय कराते हुए मशाल रैली जनपद के. सहारनपुर के लिए प्रस्थान होकर चली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *