पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ वृद्ध को भेजा जेल, परिजनों का आरोप निर्दोष पर हुई कार्यवाही
रिपोर्ट -विक्रम सिंह
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस ने शनिवार को एक वृद्ध को तमंचा बनाते समय गिरफ्तार किया। पुलिस को इसके कब्जे से असलहा बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि इसका एक साथी कार्रवाई के दौरान भाग गया। मुकदमा दर्ज करके आगे कार्रवाई की जा रही है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए शख्स ने अपना नाम वाहिद अली निवासी सिकंदरपुर गांव बताया है। उसके कब्जे से तीन बने तमंचा, दो मरम्मत के तमंचा, कारतूस व उपकरण आदि बरामद हुए। बताया कि कार्रवाई के दौरान एक साथी सादिक उर्फ सद्दाम वहां से भाग गया। पकड़े व भागे हुए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई पर उठे सवाल
कोतवाली पुलिस ने वृद्ध वाहिद अली को तमंचा कारीगर बताकर जेल भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस उसे दवा लेने जाते समय दो पुलिसकर्मी पकड़ कर ले गए थे। इस दौरान वृद्ध के पास कुछ भी नहीं था। वहीं वाहिद के पुत्र का कहना है कि उनके पिता का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। फिर भी एक व्यक्ति द्वारा रंजिश के चलते पिता को सांठ गांठ कर तमंचा बनाने के झूठे मामले में जेल भेजा गया है