रामलीला पटेलनगर के मैदान में हिन्दू बालिकाएं ही लगा रही सुहागिन महिलाओं को आकर्षक मेहंदी

रामलीला पटेलनगर के मैदान में हिन्दू बालिकाएं ही लगा रही सुहागिन महिलाओं को आकर्षक मेहंदी

मेहंदी लगवाने को ग्राउंड में सुहागिन महिलाओं की भीड जुटी, रामलीला कमैटी की ओर से किये गये सुरक्षा के कडे इंतजाम


मुजफ्फरनगर : करवाचौथ के मद्देनजर पहली बार श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगवाने के लिये ऐतिहासिक प्रबंध किये गये हैं। स्थानीय हिन्दू बालिकाएं ही सुहागिन महिलाओं के हाथों और पैरों पर आकर्षक तरीके से मेहंदी लगा रही हैं, जो सुहागिन महिलाओं के मन को खूब भा रही हैं। मेहंदी लगवाने के लिये हालांकि किसी शुल्क की मांग नहीं की गई है, किन्तु सम्पन्न महिलाएं स्वैच्छा से मेहंदी लगाने वाली बालिकाओं को 100-50 रूपये दे देती हैं, जिनसे उनके खाने, पीने और उन्हेंं घर से लाने तथा सुरक्षित घर पर छोडने की व्यवस्था श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से इस बार करवाचौथ पर पहली बार ऐतिहासिक व्यवस्था की गई है, जिसकी चारों ओर जमकर प्रशंसा की जा रही है। कमैटी की ओर से न तो लाठी पर तेल लगाने की सलाह दी गई और न ही माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। सद्भावना के माहौल में कमैटी की ओर से सुहागिन हिन्दू महिलाओं के त्यौहार को उत्साह के साथ मनाने और उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने के मद्देनजर पहली बार बडा प्रयस किया गया है, जो सभी के मन को भा भी गया है। श्री आदर्श रामलीला कमैटी की ओर से सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगाने के लिये स्थानीय छोटी-छोटी बच्चियों एवं लडकियों को तैयार किया गया, जो स्वैच्छा से सुहागिन महिलाओं के हाथों और पैरों पर मेहंदी लगवाने के लिये तैयार हो गई। श्री आदर्श रामलीला कमैटी की ओर से इन छोटी-छोटी बच्चियों एवं लडकियों के नाम व पते, उनके माता-पिता के मोबाइल नम्बर और आदि कमैटी ने अपने पास सुरक्षित रख लिये हैं और इनको घर से लाने तथा घर पर छोडने और उनके खाने-पीने आदि की व्यवस्था भी रामलीला कमैटी की ओर से ही की जा रही है। यह कार्य पिछले दो दिनों से चल रहा है। गत दिवस रामलीला ग्राउंड में 75 महिलाओं ने अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी लगवाई, जबकि आज भी 150 महिलाओं ने यहां आकर मेहंदी लगवाई। यह पहली बार है कि स्थानीय लडकियों ने सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगाई और वह भी आकर्षक तरीके से। सुहागिन महिलाओं को लडकियों द्वारा लगाई गई मेहंदी खूब भा रही है। इस दौरान रामलीला कमैटी प्रबंध समिति की ओर से लडकियों एवं महिलाओं की सुरक्षा के भी अच्छी तरह से बंदोबस्त किये हुए हैं, ग्राउंड में केवल बालिकाओं एवं महिलाओं को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। इस दौरान सम्पन्न परिवारों की महिलाएं मेहंदी लगवाने के बाद बच्चियों एवं लडकियों को स्वैच्छा से 100-50 रूपये दे देती हैं, जिनसे उनके खाने और आने-जाने की व्यवस्था रामलीला कमैटी की ओर से की जा रही है। रामलीला कमैटी पटेलनगर के इन प्रयासों की चारों ओर जमकर प्रशंसा की जा रही है। इस दौरान श्री आदर्श रामलीला कमैटी के प्रबंधक अनिल ऐरन, संयोजक विकल्प जैन, संरक्षक मनीष चौधरी, अमित भारद्वाज, अनिल गोयल, अंशुल गुप्ता, मिंटू गिरी, सुंदर पंडित जी, विपिन जैन, सोहन लाल गर्ग, सोनू सिंह आदि ने अपने संरक्षण में मंडी क्षेत्र की महिलाओं को सुरक्षित तरीके से मेहंदी लगवाने का कार्य कराया।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख समाजसेवी एवं श्री आदर्श रामलीला कमैटी के संरक्षक मनीष चौधरी एवं संयोजक तथा क्षेत्रीय सभासद विकल्प जैन ने कहा कि यह पहली बार है कि हिन्दू लडकियां ही सुहागिन महिलाओं को सुरक्षित तरीके से मेहंदी लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सुहागिन महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिये इधर-उधर न जायें, बल्कि सुरक्षित तरीके से अपने क्षेत्र में ही मेहंदी लगवायें। उन्होंने कहा कि दोनों हाथों पर मेहंदी लगवाने के लिये 100 रूपये का रेट रखा गया है, जिससे मेहंदी लगाने वाली लडकियों के खाने ओर चाय-बिस्कुट तथा उन्हें सुरक्षित उनके घरों से लाने और छोडने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेहंदी लगाने को लेकर स्थानीय छोटी-छोटी बच्चियों एवं लडकियों में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है और वे एक प्रशिक्षु की तरह ही आकर्षक तरीके से सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगा रही हैं, जो सुहागिन महिलाओं को खूब भा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *