डब्लूएचओ दिवस पर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया सेमिनार का आयोजन 

डब्लूएचओ दिवस पर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया सेमिनार का आयोजन 


उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शनिवार को इंडियन मैडिकल एसोसिएशन द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस W.HO. Day के बारे में सर्कुलर रोड स्थित आई एम ए भवन में सेमीनार का आयोजन किया गया। I.M.A. अध्यक्ष डॉ. (श्रीमति) ललिता माहेश्वरी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 07 अप्रैल 1948 में की गई थी। इथोयोपिया के डॉ. ट्रेडोस ऐडरेनाम गेवेरमेसस विश्व स्वास्थ्य संगठन के नये महानिदेशक निर्वाचित हुए है। इसका मुख्यालय जेनेवा स्विटजरलैण्ड में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व के देशों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समझ विकसित कराने की संस्था है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के 194 सदस्य देश तथा दो सम्बन्ध सदस्य है। संयुक्त राष्ट्र संघ की एक अनुषांगिक इकाई है। I.M.A. सचिव डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि पूरे विश्व को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करता है व उसके कार्यक्षेत्र W. H.O का उद्देश्य सभी लोगों को स्वास्थ्य के उच्चतम स्तर की प्राप्ति कराना है। W.HO. के कार्यक्षेत्र का –

1. विशिष्ट रोगों की रोकथाम व निमंत्रण |

2. व्यापाक स्वास्थ्य सेवाओं का विकास ।

3. पारिवारिक स्वास्थ्य

4. पर्यावरण सम्बन्धी स्वास्थ्य

5. संचारी रोगों की रोकथाम के विषय में ।

कोषाध्यक्ष डॉ. ईश्वर चन्द्रा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन का पूरे विश्व से पोलियो को जड़ से खत्म करने के योगदान के बारे में बताया व सभी को स्वस्थ रहने के दिशा निर्देश बताये । श्रीमति साधना  ने सुबह उठकर योग करने के महत्व के बारे में बताया। इस सभा आयोजन शान्ति मदन हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर के द्वारा किया गया।

इस गोष्ठी में डॉ. प्रदीप कुमार , डॉ. आमोद कुमार , श्रीमति साधना देवी , डॉ. ईश्वर चन्द्रा , डॉ. देवेन्द्र मलिक, श्री रिचा गर्ग , डॉ. (श्रीमति) ललिता माहेश्वरी , डॉ. सुनील चौधरी , डॉ. सलोनी अग्रवाल , डॉ. यश अग्रवाल , डॉ. मनीष अग्रवाल , डॉ. रेणु गोयल , डॉ. सहज गर्ग , डॉ. सुनील सिंघल , डॉ. रेणु अग्रवाल , डॉ. वैकुण्ठ अग्रवाल , डॉ. रविन्द्र जैन , डॉ. अनुराधा अग्रवाल , डॉ. मनोज काबरा , डॉ. हरीश , डॉ. अनुभव सिंघल , डॉ. अजय पंवार , डॉ. पंकज , डॉ. तुषार गुप्ता , डॉ. गजराज , डॉ. गिरीश आदि बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *