सर्व सामाजिक संस्था, झांसी रानी व्यापार मंडल व एंटी करप्शन टीम ने किया सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन

सर्व सामाजिक संस्था, झांसी रानी व्यापार मंडल व एंटी करप्शन टीम ने किया सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन


प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने रिटायर्ड विधुत कर्मचारियों को सम्मानित किया

उत्तर प्रद्श के जनपद मुजफ्फरनगर में सर्व सामाजिक संस्था, झांसी रानी व्यापार मंडल व एंटी करप्शन टीम ने राष्ट्रीय ध्वज व फौजी भाईयों के सम्मान में झांसी रानी चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने रिटायर्ड विधुत कर्मचारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पिछले दो सालों से हर महीने की पहली तारीख को सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में इस बार झांसी रानी चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि विधुत विभाग सबसे महत्वपूर्ण विभागों में से एक है, पिछले दिनों हुई हड़ताल से यह बात साबित हो गई कि बिना विधुत आपूर्ति के दिनचर्या कितनी कठिन हो जाती है। विधुत कर्मचारी हमारे समाज का अभिन्न अंग है और गर्मी, सर्दी व बारिश में रात-दिन मेहनत से सेवा करते हैं, इसलिए आज रिटायर्ड विधुत कर्मचारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने रिटायर्ड विधुत कर्मचारियों रामप्रकाश, सुंदरलाल, हरबीर सिंह, नूर मोहम्मद, दिनेश प्रसाद, नन्हे सिंह, रोशनलाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक बाठला ने कहा कि उनके जीवन में पहली बार ऐसा देखने को मिला, जिसमें रिटायर्ड विधुत कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है, ऐसे काम के लिए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व उनकी टीम बधाई की पात्र है। इस अवसर पर एंटी करप्शन टीम के जिलाध्यक्ष विक्की चावला, नदीम अंसारी, संजय चावला, संजय मदान, विशाल गोयल, प्रदीप उतरेजा, बादल वर्मा, विपिन सिंघल, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से सेवा प्रकोष्ठ मेरठ प्रांत संयोजक फैजुर रहमान, शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, योगेन्द्र मुन्ना, सतपाल सिंह गायक आदि समेत बड़ी संख्या में व्यापारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *