खतौली पुलिस ने 40 किलो गांजा के साथ 5 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को किय गिरफ्तार
लगभग 4-5 लाख रुपये कीमत का बताया जा रहा है 40 किलोग्राम गांजा
अवैध मादक पदार्थ को तस्करी में इस्तेमाल 2 गाडियां भी बरामद
जनपद मुजफ्फरनगर में थाना खतौली कोतवाली पुलिस को समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 5 लोगों को दबोच लिया जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे से 40 किलो गांजा बरामद किया है पकड़े गए माल की कीमत लगभग साढ़े 4 लांख रूपये बताई जा रही है।
थाना खतौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग थाना क्षेत्र के सफेदा रोड पर घूम रहे हैं इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो पुलिस ने 5 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को सफेदा मोड से गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कब्जे से 40 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा व 2 गाडियां बरामद की गयी। बरामद मादक पदार्थ की कीमत लगभग 4-5 लाख रुपये है आरोपी बरामद गाडियों से मादक पदार्थ की तस्करी करते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मौहम्मद अजीम पुत्र अलीशेर निवासी मौहल्ला हरलालपुरा थाना सरधना जनपद मेरठ, इरशान पुत्र इरफान रांगड निवासी सिंधावली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ, आजाद पुत्र इस्तकार निवासी ग्राम मुरलीपुर गुलाब थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ, नूर मौहम्मद उर्फ भूरा पुत्र हाजी अब्बास निवासी सिंधावली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ, शादाब पुत्र रुफ्त अली निवासी संधावली जनपद मेरठ के रूप में हुई है पुलिस ने सभी को जेल भेज से कार्यवाही शुरू कर दिया है