मुजफ्फरनगर में आयोजित होगा दो दिवसीय पशु प्रदर्शनी और कृषि मेला, 6 व 7 अप्रैल को नुमाइश ग्राउंड ने होगा आयोजन, पशु रैंप पर करते दिखेंगे कैटवाक

मुजफ्फरनगर में आयोजित होगा दो दिवसीय पशु प्रदर्शनी और कृषि मेला

6 व 7 अप्रैल को नुमाइश ग्राउंड ने होगा आयोजन

पशु रैंप पर करते दिखेंगे कैटवाक

उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन राज्यमंत्री, डॉ. संजीव बालियान के प्रयास से जनपद में पहली बार मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बड़े स्तर पर 6 व 7 अप्रैल, 2023 को दो दिवसीय पशु प्रदर्शनी और कृषि मेला का आयोजन किया जायगा। इस दो दिवसीय मेले में जनपद मुज़फ्फरनगर और आसपास के जिलों के विभिन्न गांवों से लगभग 15 हजार किसानों के प्रतिदिन सम्मिलित होने की संभावना है ।
मेले में उद्घाटन के समय मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्री पुरुषोतम रुपाला और उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शामिल होंगे। मेले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह और विशिष्ठ अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह शामली होंगे
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने महावीर चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस पशु मेले और कृषि प्रदर्शनी में किसानों को पशुपालन एवं कृषि से जुड़ी नई नई परियोजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी जायगी कृषि में नयी तकनीक के उपयोग विभिन्न कृषि उपकरण की उपयोगिता, उनका प्रयोग एवं रखरखाव, पशुओं की नस्ल सुधार, रखरखाव तथा संतुलित आहार आदि के सम्बन्ध में जानकारी भी उपलब्ध करायी जायगी । पशुपालन, मत्स्यपालन एवं कृषि सम्बन्धी नयी तकनीकों पर काम करने वाले स्टार्टअप को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है जिससे की किसानों को नयी तकनीकों पर जानकारी दी जा सके । उन्होंने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में प्रत्येक गांव में किसानों को नुमाइश ग्राउंड तक लाने के लिए बसें लगाई जाएंगी जिसमें जिले को दो हिस्सों में बांटते हुए कुछ गांव में 6 अप्रैल को तो कुछ गांव में 7 अप्रैल को बसे भेजी जाएंगी जिससे कि किसान प्रदर्शनी में आ सके और कृषि और पशुपालन संबंधी नई तकनीकी का ज्ञान प्राप्त कर सके केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बाहर से आने वाले किसानों के लिए विशेष सुविधाएं रहेंगी खाने पीने की सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी इसके साथ ही बाहर के किसानों के लिए रात में ठहरने की भी व्यवस्था की जाएगी केंद्रीय मंत्री संदीप बालियान ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण कृषि, पशुपालन एवं मत्स्यपालन से सम्बंधित प्रदर्शनी है। मेला परिसर में आयोजित प्रदर्शनी में लगभग 150 स्टाल लगाये जायंगे जिसमें 75 कृषि यांत्रिकी / उपकरण, ड्रोन, एग्री-स्टार्टअप 40 स्टाल डेयरी एवं पशुपालन, 15 स्टाल मत्स्यपालन, 20 स्टाल ICAR से सम्बंधित होंगे । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विशेषकर गन्ने की खेती करने वाले किसानों के लिए इससे सम्बंधित नयी तकनीकों की जानकारी उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था रहेगी। मेले में किसानों के प्रशिक्षण का भी इंतजाम रहेगा जिसमे कृषि, पशुपालन एवं मत्स्यपालन से सम्बंधित स्कीम, उनके क्रियान्वयन एवं नई तकनीक के प्रयोग पर किसानों को प्रशिक्षित भी किया जायगा ।
उत्तर प्रदेश एवं आसपास के राज्य जैसे हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड से अच्छी नस्लों के 1200 से अधिक पशुधन के सम्मिलित होने की संभावना है। इस मेले में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए आठ से अधिक नस्लों की 32 से अधिक श्रेणियों के अंतर्गत अच्छे पशुधन को पुरस्कार भी दिया जायगा । मेले में देशभर से अच्छी नस्ल के पशु शामिल किए जाएंगे जिसमें जिस तरह मॉडल वह पर कैटवॉक करती है उसी तरह सुंदर नस्ल के पशु रेप पर कैटवॉक करते नजर आएंगे
मेले में आने वाले बेस्ट एनिमल को 5 लांख इसके अलावा मुर्रा नस्ल ढाई लाख रुपए, हरियाणा नस्ल डेढ़ लाख रुपए, साहिवाल डेढ़ लाख रुपए, थारपारकर डेढ़ लाख रुपए, गिर नस्ल डेढ़ लाख रुपए, इसके अलावा बकरी 25000 भेड़ 25,000 और घोड़ा ढाई लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा इसके अलावा सेकंड नंबर पर आने वाले पशुओं को भी 10 हजार रुपए से लेकर एक लांख रुपए तक के इनाम रखे गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *