बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम को कोर्ट ने किया बरी 3 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों को दी सजा
जनपद मुजफ्फरनगर में बुधवार को भाजपा के फायर ब्रांड नेता व जनपद मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक संगीत सोम 2009 के एक मामले में कोर्ट में पेश हुए जहां सुनवाई के दौरान स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट मयंक जायसवाल ने पूर्व विधायक संगीत सोम को बरी कर दिया है जबकि उनके तीन प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डो को दो-दो साल की सजा सुनाई है
दरअसल मामला 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान का है समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2009 में लोकसभा का चुनाव लड़े पूर्व विधायक संगीत सोम अपने काफिले के साथ थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मालवीय चौक से जा रहे थे मगर इसी दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर विधायक और विधायक के सिक्योरिटी गार्डों के साथ तत्कालीन पीएसआई हरमीत सिंह से जबरदस्त कहासुनी हो गई थी जिसके बाद पीएसआई हरमीत सिंह ने पूर्व विधायक संगीत सोम और उसके तीन अन्य सिक्योरिटी गार्डों के खिलाफ धारा 147, 148, 353 और 188 में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी सुनवाई स्पेशल एमपी एमएलए मयंक जयसवाल की कोर्ट में चल रही थी। इसी को लेकर आज सुनवाई की तारीख थी जिसमें पूर्व विधायक संगीत सोम स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद जिसमें वर्तमान में टीआई हरमीत सिंह के बयान के आधार पर पूर्व विधायक संगीत सोम को कोर्ट ने बरी कर दिया जबकि उसके तीन सिक्योरिटी गार्डों को दो-दो साल की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने तीनों सुरक्षा गार्डों को जमानत पर रिहा कर दिया है।