नावल्टी चौराहे पर लगी बैरिकेडिंग को लेकर नवीन मंडी स्थल पर हुई व्यापारियों की अहम बैठक

नावल्टी चौराहे पर लगी बैरिकेडिंग को लेकर नवीन मंडी स्थल पर हुई व्यापारियों की अहम बैठक

जनपद मुजफ्फरनगर में मंगलवार को संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समितिकी  एक अहम बैठक  नवीन मंडी स्थल पर हुई जिसकी अध्यक्षता कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा की गई वह संचालन सुभाष मित्तल शंकर स्वीट द्वारा किया गया इस मीटिंग में मुख्य एजेंडा नोवल्टी चौराहा पर लगी बेरिकेडिंग का था इसमें सभी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नवीन मंडी व्यापार संघ व्यापारियों की आवाज ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन झांसी की रानी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन भोपा रोड व्यापार मंडल रुड़की रोड व्यापार मंडल तहसील कांप्लेक्स व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा शिरकत की गई बैठक में नोवेल्टी चौराहे को खोलने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई राकेश त्यागी के द्वारा पिछले दिनों से नोवल्टी चौराहे के खोलने को लेकर प्रशासन के साथ चल रही वार्ता की जानकारी दी गई जिसका आज तक कोई हल नहीं निकला नॉवल्टी चौराहे के आसपास के कनेक्टेड रोड के सभी दुकानदार प्रशासन के इस तानाशाही रवैए से परेशान है उनका व्यापार नहीं चल रहा ग्राहकों का आवागमन प्रभावित हो रहा है इस पर सभी संगठनों ने अपनी राय दी कि हम अपने जनप्रतिनिधि स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी का कल सुबह दिनांक 29 मार्च 2023 प्रातः 10:00 सभी व्यापारी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर घेराव करेंगे और अपनी समस्याएं बताएंगे इसमें मुख्यत  कृष्ण गोपाल मित्तल सरदार बलविंदर सिंह संजय मिश्रा राकेश त्यागी सरदार सतपाल सिंह मान सुभाष मित्तल अविनाश त्यागी पंकज त्यागी प्रवीण त्यागी पवन वर्मा रमन शर्मा सुखबीर सिंह रवि शर्मा रोहित शर्मा मनोज शर्मा अंशुल शर्मा अमित बिट्टू प्रवीण जैन जनार्दन विश्वकर्मा विजयवाटा मनोज गुप्ता रवि गोयल प्रवीन तायल अंकुर जैन अरविंद जैन सचिन शर्मा नमन कुछल कुश कुच्छल आदि व्यापारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *