थाना बुढाना पुलिस ने किया पशु चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश , पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 8 आरोपियों को गिरफ्तार

थाना बुढाना पुलिस ने किया पशु चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 8 आरोपियों को गिरफ्तार

जनपद मुजफ्फरनगर में थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने पशु चोर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पशु चोरों के कब्जे से कब्जे से 1 तमंचा व कारतूस और 7 चाकू बरामद किए है । पुलिस के अनुसार पकड़े गए पशु चोर क्षेत्र में किसी पशु चोरी की घटना को अंजाम देने आए थे पुलिस को इस मामले की भनक लग गई तो पुलिस ने मेरठ करनाल हाईवे स्थित गांव बिटावदा के निकट हिमाचल झारखण्डी होटल से पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस ने पकड़े गए चोरों से पूछताछ की तो चोरों ने थाना बुढाना कोतवाली क्षेत्र से पशु चोरी की घटना को स्वीकार किया है जिसमें थाना बुढ़ाना कोतवाली में पशु चोरी का एक मामला अपराध संख्या 76/2023 आईपीसी की धारा-380 में दर्ज था पशु चोरी की घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने चोरी किया गया पशु बरामद करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है । पकड़े गए पशु चोरों की पहचान मुकर्रम पुत्र इमामुद्धीन निवासी मदीना कालोनी नूर नगर पुलिया थाना लिसाडी गेट, मेरठ, एजाद पुत्र इस्लाम निवासी खरदौनी थाना इंचौली जनपद मेरठ, सलाउद्धीन पुत्र इस्लामुद्धीन , इस्लामुद्धीन पुत्र बाबू , साकिब पुत्र मंगलू , असगर पुत्र कलुआ , अहमद शरीफ पुत्र बाबू उपरोक्त सभी निवासी बडी मिडयाई थाना सरधना जनपद मेरठ,
इरशाद पुत्र सिजाद निवासी बडी मिडयाई थाना सरधना जनपद मेरठ रूप में हुई है जिसमें आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम सभी हथियारो के बल पर भैंस चोरी की योजना बना रहे थे। हमने अलग-अलग गावों में भैंस चोरी की चोरी कर अन्य स्थानों पर बेची हैं । हमारे द्वारा थाना क्षेत्र बुढाना कांधला रोड से 1 भैंस व 1 भैंसा चोरी किया था तथा जनपद गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश व मेरठ के विभिन्न स्थानों से भैस चोरी की गयी है। भैस चोरी करने के पश्चात हम भैंसो को पेठ मे बेच देते है तथा पैसों को आपस मे बांट लेते थे। जिस में पकड़े गए आरोपी मुकर्रम खिलाफ बुढाना कोतवाली में दो अपराधिक मामले दर्ज है
आरोपी एजाद के खिलाफ भी बुढाना कोतवाली में 2 मामले, तीसरे आरोपी सलाउद्धीन के खिलाफ तीन मामले, चौथे आरोपी इस्लामद्दीन खिलाफ मुजफ्फरनगर थाना बुढाना, जनपद गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी, थाना साहिबाबाद , थाना सिहानी गेट, और सरधना में कुल 10 अधिक मामले दर्ज हैं । पांचवे आरोपी साकिब के खिलाफ एक मुकदमा, छठे आरोपी असगर के खिलाफ मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना , गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट , मेरठ के सरधना सहित आठ मुकदमे और सातवे आरोपी अहमद शरीफ के खिलाफ दो मुकदमे, आठवें आरोपी इरशाद के खिलाफ भी बुढ़ाना कोतवाली में दो अपराधिक मुकदमे दर्ज है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *