जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना ने पिछले वर्ष की भांति की रमज़ान राशन किट बांटने की शुरूआत, बगैर किसी का फोटो लिये मदद करने का उठाया बीड़ा
जमीयत उलमा का हर पदाधिकारी कार्यकर्ता गरीबो की करेगा मदद
बुढ़ाना पवित्र माहे रमज़ान शुरू हो गया है मुसलमान रोजे रख रहे । जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना की बुढ़ाना यूनिट के तत्वाधान में नगर सचिव मौ. नवेद फरीदी के सहयोग से रमज़ान किट वितरण कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमे माहे रमज़ान में ग़रीबों में रमज़ान किट बांटने की दुआ के साथ शुरूआत की गयी । राशन किट में चावल आटा चीनी तेल मसाले दाल खजूर साबुन आदि को रखा गया है । जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के पदाधिकारियों ने अपनी पुरानी परम्परा का ख्याल रखते हुये अबकी बार भी किसी भी लाभार्थी का फोटो ना लेने का भी निर्णय लिया है । जानकारी के अनुसार क़स्बे की नई बस्ती में मौलाना इमरान हुसैनपुरी ने दुआ कराते हुये सराहना की । मौलाना इमरान ने कहा की गरीबो की मदद करनी चाहिए क्यूंकि उनका हक़ हमारे ऊपर है । नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ शेरदीन ने सराहना करते हुये कहा सभी जमीयत उलमा के पदाधिकारी अपने अपने गली मोहल्ले एवं आस पास गरीबो की मदद करे यह मदद गोपनीय करे और इसमें किसी भी तरह की कोई दिखावा ना करे उन्होंने नगर सचिव की सराहना की। कैम्प के आयोजक नगर सचिव मौ. नवेद ने कहा की मुझे अल्लाह ने क़ुबूल फ़रमाया और मेरा रिश्ता इतनी शानदार जमाअत से जुड़वाया जोकि मेरे लिए फ़ख़्र की बात है। उन्होंने कहा की अल्लाह खूब मदद कराये यह उनका उद्देश्य है । जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी मौ. आसिफ कुरैशी ने कहा की जमीयत उलमा बुढ़ाना बगैर किसी का फोटो लिए मदद करती है। उन्होंने कहा की मदद का दायरा इंशाअल्लाह और बढ़ाया जायेगा उन्होंने कहा की जमीयत उलमा का हर पदाधिकारी इसी तरह मदद का हाथ बढ़ाये और गरीबो की मदद करे