प्रताप सिंह सिंभालका बने किसान सेवा सहकारी समिति शामली के सभापति,  समिति के सभी संचालकों ने प्रताप सिंह को निर्विरोध बनाया सभापति

प्रताप सिंह सिंभालका बने किसान सेवा सहकारी समिति शामली के सभापति

समिति के सभी संचालकों ने प्रताप सिंह को निर्विरोध बनाया सभापति

जनपद शामली में किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड शामली में हुए चुनाव में कुल 9 संचालक चुने गए थे जिसमे आज सभापति पद का चुनाव था जिसमे सबकी सहमती से प्रताप सिंह पुत्र स्व: सहदेव सिंह निवासी ताजपुर सिंभालका निर्विरोध सभापति चुना गया
किसान सेवा सहकारी समिति शामली में गौरव पुत्र बलराम सिंह कुडाना, बबीता पत्नी राजीव खेड़ी, सगुन पत्नी रविंद्र झाल, नरेंद्र पुत्र राज सिंह, टिटौली, राजू पुत्र विश्व प्रकाश बधैव, चंद्रपाल पुत्र मुलूम सिंह बनत, प्रताप सिंह पुत्र स्व: सहदेव सिंह लिलोंन , आशीष पुत्र विनेश त्यागी, शामली, बाबूराम पुत्र भंवर सिंह सिलावर निर्वाचन क्षेत्रों संचालक चुने गए है । जिसमे किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड शामली सभापति पद के लिए प्रताप सिंह निर्विरोध चुने गए हैं इस दौरान समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिली चुनाव के दौरान मौके पर सभी 9 संचालको के साथ डीसीडीएफ चैयरमेन पवन तरार, विजय कुमार , अरविंद चौधरी, शैलेश सरोहा, जयदेव मलिक हाथी करौदा प्रमुख पति शामली, जयपाल प्रधान कसेरवा, संजीव प्रधान सिंभालका , नरेंद्र मलिक झाल, बीरपाल सिलवार, ऋषिपाल धनेना, सतवीर बन्तीखेड़ा आदि लोग मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *