लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते नाले के निमार्ण का कार्य रुक जाने से परेशान है ग्रामीण और व्यापारी
ग्रामीणों की चेतावनी नाले का निर्माण कार्य जल्दी शुरू नही किया तो करेगे सड़क जाम
जनपद मुजफ्फरनगर में थाना भोपा क्षेत्र के गांव भोपा में ग्रामीणों व व्यापारियों ने निर्माणधीन नाले का कार्य बीच में लटक जाने और नाले के निर्माण में देरी होने से ग्रामीणों और व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। व्यापारियों व ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नाला निर्माण कार्य शुरू कराया गया था जो कुछ दूरी पर बनकर रोक दिया गया है लोकल नेताओ के कहने पर रोका गया निर्माण कार्य कई लोगों ने खुद ही नाला निर्माण के लिए अपने मकान, दीवार आदि तोड़ दिये थे लेकिन इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी द्वारा कुछ दूरी तक खुदाई कराकर कार्य को बीच में रोक दिया गया है जिससे एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। पशु पालकों का कहना है कि पशु चिकित्सा केन्द्र के बाहर भी नाले के रूप में गहरी खाई खोदकर बीच में छोड़ दी गई है जिससे एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों व व्यापारियों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों सहित शासन प्रशासन से अतिशीघ्र नाला निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है साकिब , सुनील, अंकित, कालूराम, सूफियान , सोनू , अनीरूद, शुभम , सचिन, विक्रांत, हैदर, गौरव, मोंटी, वाजिद, जुनेद आदि मौजूद रहे।