पुलिस और घोड़ा के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान घोड़ा हुआ घायल, दूसरा साथी फरार
घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस और महिला से लूटा गया सोने का लॉकेट बरामद
जनपद मुजफ्फरनगर में थाना सिविल लाइन पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया वहीं घायल बदमाश की तलाश में पुलिस ने घंटों जंगलों में कांबिंग की मगर अंधेरा होने की वजह से सफलता हाथ नहीं लग सकी वंही पकड़े गए बदमाश की पहचान शकील उर्फ घोड़ा शकील उर्फ घोडा पुत्र रशीद निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जिसके कब्जे से पुलिस ने एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल तमंचा और कारतूस के साथ-साथ पिछले दिनों महिला से लूटा गया सोने का लॉकेट बरामद किया है गिरफ्तार बदमाश शकील उर्फ घोड़ा पर विभिन्न थानों में चोरी लूट सहित अन्य धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज है
दरअसल मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है जहां प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि संधा वली अंडरपास के निकट बाइक सवार दो बदमाश किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के प्रयास में है । मुखबिर की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संतोष त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों को घेर लिया मगर अपने आप को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में काफी देर तक जंगलों में कांबिंग की मगर अंधेरा होने की वजह से बदमाश पुलिस के हाथ नहीं कर सका …वहीं घायल बदमाश शकील उर्फ घोड़ा के कब्जे से पुलिस ने एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल तमंचा और कारतूस के अलावा पिछले दिनों थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक महिला से लूटा गया सोने का लॉकेट बरामद किया है । मुठभेड़ के दौरान मौके पर पहुंचे सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी शकील उर्फ घोड़ा घायल हो गया है जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गिरफ्तार बदमाश शकील उर्फ घोड़ा शातिर किस्म का अपराधी है इस पर विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज है और पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी जबकि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही