मुजफ्फरनगर पुलिस में 16 लांख की अवेध शराब के साथ 2 तस्कर दबोचे

मुजफ्फरनगर पुलिस में 16 लांख की अवेध शराब के साथ 2 तस्कर दबोचे

जनपद मुजफ्फरनगर में थाना शाहपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने अवैध शराब तस्कर गिरोह के 2 सदस्यों को दबोच लिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 440 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और एक कैंटर बरामद किया है पकड़े गए आरोपी पंजाब से बिहार के दरभंगा में अवैध शराब की तस्करी करते थे पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है और इस गिरोह में बाकी अन्य सदस्यों के होने की जांच शुरू कर दी है
दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर का है जहां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ अवैध शराब तस्कर एक कैंटर में अवैध शराब भरकर ले जा रहे हैं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बसी नहर के निकट चेकिंग शुरू कर दी जिसके बाद जैसे ही यह कैंटर पुलिस के पास से निकला तो पुलिस ने कैंटर रोक लिया और जब खोलकर देखा तो उसमें अवैध शराब भरी हुई थी जिसमें पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। कैंटर में लगभग 16 लाख रुपये कीमत की 440 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई । पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग सस्ते दाम पर पंजाब से शराब खरीदते थे तथा कैण्टर में भर कर जहां पर भी डिमाण्ड होती थी वहां पर मंहगे दाम पर सप्लाई करते थे। इस समय इस शराब को बिहार के दरभंगा ले जाया जा रहा था ।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान कपिल पुत्र चौधरी चरन सिंह निवासी ग्राम ढबारसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा, नरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम उमरा थाना हॉसी जनपद हिसार, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगालना शुरू कर दिया है पुलिस ने अवैध शराब जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *