भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने सहित कई मांगों को लेकर क्रांति सेना ने निकाली जन आक्रोश रैली

भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने सहित कई मांगों को लेकर क्रांति सेना ने निकाली जन आक्रोश रैली


उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में हिंदूवादी संगठन क्रांति सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। इस जन आक्रोश रैली के जरिए क्रांति सेना ने एक बड़ा संदेश दिया है जिसमें यह रैली थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से शुरू होकर महावीर चौक प्रकाश चौक कचहरी गेट झांसी की रानी और शिव चौक पहुंची जहां पर शिव मूर्ति के समक्ष क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने घंटा ध्वनि के उपरांत वापस झांसी की रानी प्रकाश चौक महावीर चौक होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे क्रांति सेना के संस्थापक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि उन्होंने यह जन आक्रोश रैली निकाली है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को केंद्र में 9 साल पूरे हो रहे हैं मगर जिन मुद्दों और वायदे करके भाजपा सरकार में आई थी मैं उन मुद्दों पर काम नहीं कर रही है ललित मोहन शर्मा ने बताया कि उनकी मांग है कि भारत को अतिशीघ्र हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाये।
मुस्लिम जनसंख्या नियंत्रण कानून हेतु कड़े उपाय किया जाये
देश में घुसे करोडो रोहिंग्या / बंग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर किया जाये
10 लाख के अधिक विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं का पुनर्वास कराया जाये
अल्पसंख्यक आयोग और वक्फबोर्ड जैसे आयोगो को समाप्त किया जाये।
शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार अथवा 5 हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाये
लव जिहाद व धर्मान्तरण को लेकर कठोर कानून बनाये जाये। उन्होंने कहा कि सरकार अब अपने कहे हुए वादों को पूरा करें वरना क्रांति सेना अपना आंदोलन जारी रखेगी। ललित मोहन शर्मा ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा 2014 से पूर्व भाजपा जब विपक्ष में हुआ करती थी तो हिन्दूत्व के मुद्दों को जोर सोर से उठाती थी , लेकिन आज केन्द्र व प्रदेशो की सत्ता मे आने के बाद भाजपा ने हिन्दूत्व को छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों की तरह मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति शुरू कर दी है। सत्ता से पहले भाजपा के जो मुख्य मुद्दे थे भारत को हिन्दू राष्ट बनाना रोहिंग्या व बंगलादेशी घुसपैठियो को देश से बहार करना जम्मू कश्मीर से विस्थापित दस लाख हिन्दूओ को पुर्नवास कराना । जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना । अल्पसंख्यक आयोग व वक्फ बोर्ड जेसे आयोगो को समाप्त करना। जेसे हिन्दू वादी मुद्दों भाजपा सत्ता में होने से पूर्व उठाती थी लेकिन आज भाजपा सत्ता के नशे में हिन्दूत्व के सभी मुद्दों को तिलांजलि दे चुकी है ओर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में विपक्ष से आगे निकल चुकी है । आज देश के हिन्दू समुदाय के लोग भाजपा शासन में सबसे ज्यादा पिडित है सभी सरकारी विभागों में भृष्टाचार व्याप्त है । सरकारी नोकरशाह इस सरकार बेलगाम घोडे की तरह हो चुके हैं । क्रान्ति सेना ने आज जन आक्रोश रैली के माध्यम से अपना एक आठ सुत्रिय ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम सदर के माध्यम से दिया , ओर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा हिन्दूत्व के मुद्दों पर क्रान्ति सेना चुप नहीं बैठने वाली आगे भी क्रान्ति सेना हिन्दू त्वं के मुद्दों को लेकर बड़ा आनन्दोलन करने की तैयारी सिघ्र करेगी , इस अवसर पर आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष योगीन्द्र सिरोही , सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सहारनपुर मंडल महासचिव सुरेश कुमार बारी, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष आनन्दं प्रकाश गोयल, सहारनपुर जिलाध्यक्ष नीरज रूहेला , शामली जिलाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज , महानगर अध्यक्ष शरद कपूर, देवेन्द्र चोहान, सुशील राणा , सचिन जोगी कपूर , , नरेन्द्र ठाकुर, अवनीश चोहान, ओमकार पंडित, अनुज चौधरी, गोरव गर्ग , संजय आर्य , ब्रह्मपाल चौधरी , ब्रजपाल कश्यप, ललित रूहेला , जितेन्द्र गोस्वामी, मंगतराम , उज्जवल पंडित, विकास चोहान , राजेन्द्र तायल, अमित गुप्ता, राजकुमार धनगर,नरेन्द्र शर्मा, दीपक धीमान ,हर्ष गुप्ता, आशिष मिश्रा युवा नगर अध्यक्ष , शक्ति सिंह , मोहनलाल मोनी , जोगीन्द्र सैनी , अजय सैनी , नरेश सैनी , शैंकी शर्मा, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, अमित बोबी , सहेन्द्र कश्यप, जंगी बाल्मीकि , प्रभात , हर्षित धीमान, रोहित धीमान, शिवमं पंडित, मिंटू पांचाल, लक्की शर्मा, प्रदीप पाल, रूपराम, हेमंत शर्मा , सचिन धीमान, पिर्याशु धीमान, आकाश जोगी , आदेश , सुखेश सिहं, मोहित , प्रदीप सैनी मुलेराज , निरंजन ठाकुर, विकास राज, राधेश्याम, शशी , राजु वर्मा , राहुल कौशिक , इष्टमित्र , अनमोल , काकूल , सन्नी , देशमित्र , रितिक , रोहित दिनेश कुमार, सुरेश शर्मा , इन्द्रपाल भगत , राजेश अरोरा , आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *