टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी, धमकी के बाद किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान

 टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी

धमकी के बाद किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक बार फिर किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत के फोन पर यह धमकी आई है बताया जा रहा है कि लगभग आधा घंटा तक एक फोन से चौधरी गौरव टिकैत के फोन पर कॉल पर गाली गलौज करते हुए उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई इसके साथ ही उन्हें कहा गया कि देश में जिस तरह सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं उन आंदोलनों को बंद किया जाए वरना तुम्हारे परिवार को बम से उड़ा दिया जाएगा इसके साथ ही चौधरी गौरव टिकैत के फोन पर कहीं गाली गलौज के साथ धमकी भरे मैसेज भी आए हैं चौधरी गौरव टिकैत की ओर से मुजफ्फरनगर के थाना भोराकलां में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है इस दौरान चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि लगातार उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है कहीं हवाई यात्रा के दौरान उन्हें धमकी दी गई कहीं उन पर हमला हुआ लेकिन सरकार इस मामले में गंभीर नहीं है और अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है यह एक साजिश है भले ही सरकार कितनी ही साजिश उनके उनके परिवार के खिलाफ कर ले लेकिन वह किसानों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे और आंदोलन बंद नहीं होंगे लगातार आंदोलन रहेंगे और किसानों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा मेरा परिवार बहुत बड़ा है इसलिए इन धमकियों से डरने वाला नहीं है लेकिन सरकार की जिम्मेदारी है कि ऐसे मामलों में गंभीरता दिखाते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यह वह लोग हैं जिन्होंने गांधी जी की भी हत्या करा दी थी

घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने टिकैत परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने और घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है उन्होंने कहा कि  धमकी देने वाला चाहे कोई भी है  अगर किसानों को कहीं मिल गया तो मैं अपने हाथों पैरों से चलने लायक नहीं रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *