ग्रामीण पत्रकारिता में रोहिताश्व कुमार वर्मा को राष्ट्रीय उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार से नवाजा गया
मुज़फ्फरनगर पत्रकारिता जगत में हर्ष की लहर
मुजफ्फरनगर : भारतीय प्रेस परिषद ( प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ) द्वारा नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया के डिप्टी स्पीकर हाल में आयोजित समारोह में मुज़फ्फरनगर जिले से दैनिक जागरण के पत्रकार रोहिताश्व कुमार वर्मा को ग्रामीण क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर मंगलवार को राष्ट्रीय उत्कृष्ट ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार- 2020 से नवाजा गया
समारोह में उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश व भारतीय प्रेस परिषद की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने शिरकत की
दैनिक जागरण के पत्रकार रोहिताश्व कुमार वर्मा को भारतीय प्रेस परिषद ( प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ) के प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय उत्कृष्ट ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार- 2020 से नवाजा गया
भारतीय प्रेस परिषद के सचिव नुंगसगलेबा ने स्वागत भाषण दिया ततपश्चात पुरस्कारों की जूरी समिति के संयोजक सीके नायक ने सम्बोधित किया।
रोहिताश्व वर्मा को इस सम्मान से नवाज़े जाने पर क्षेत्र व जनपद की पत्रकारिता जगत का गौरव बढ़ा है। ग्रामीण पत्रकारिता को सकारात्मक शैली के साथ प्रोत्साहित करने व उन्मुख दिशा देने का काम करने पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है। क्षेत्र व जनपद की गणमान्य हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है। मोरना क्षेत्र में ग्रामीण पत्रकारिता को शिखर प्रदान करने पर उन्हें बहुत बहुत बधाई