मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 800 जोड़ों का विवाह एवं निकाह कराया गया संपन्न, वर वधु ने एक दूसरे को पहनाई माला

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 800 जोड़ों का विवाह एवं निकाह कराया गया संपन्न, वर वधु ने एक दूसरे को पहनाई माला

जनपद मुजफ्फरनगर में मेरठ रोड स्थित नुमाइश मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन के द्वारा 800 हिंदू मुस्लिम जोड़ों विधि विधान के साथ विवाह कराया गया जिसमें गायत्री परिवार के पुरोहितों के द्वारा हिंदू नवविवाहित जोड़ों के साथ फेरे कराए गए वहीं मौलवियों के द्वारा मुस्लिम नवविवाहित जोड़ों का निकाह कराया गया इस अवसर पर वरमाला के वक्त शहनाई बजाई गई घंटा घड़ियाल शंख ध्वनि से पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी सहित जिला पंचायत सदस्य ब्लॉक अध्यक्ष भाजपा नेता मौजूद रहे जहां पर सभी ने वर वधू को आशीर्वाद दिया गया इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लगातार गरीब लड़कियों की शादी कराई जाती है जिसमें अनुदान के तौर पर 35000 रूपये एवं घरेलू सामान दिया जाता है जिससे कि उनके परिवार का पालन पोषण हो सके वहीं उन्होंने कहा कि आज उन्हें बड़ी खुशी हो रही है कि वह इन बेटियों का कन्यादान करने के लिए यहां पर मौजूद है वहीं जिलाधिकारी अरविंद मरपा बंगाली ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कि यह महत्वकांक्षी योजना है इस योजना से लगातार बेटियों को लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा कि पहले हर ब्लॉक स्तर पर यह सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता था लेकिन सोमवार को सभी ब्लॉकों के नवविवाहित जोड़ों का यहां पर विवाह संपन्न कराया गया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *