किशनपुरा, भोपा में स्कूल और मदरसे में वृक्षारोपण कर मनाया सद्भावना सप्ताह इंद्रेश कुमार का जन्मदिन

किशनपुरा, भोपा में स्कूल और मदरसे में वृक्षारोपण कर मनाया सद्भावना सप्ताह इंद्रेश कुमार का जन्मदिन


मुजफ्फरनगर: भोपा थाना क्षेत्र में किशनपुरा स्थित एम आई ए बी यू स्कूल और मदरसे में वृक्षारोपण कर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमारजी का जन्मदिन सद्भावना सप्ताह मनाया गया, जिसका आज समापन हो गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बच्चों के साथ मिलकर स्कूल व मदरसे में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने के अपने अभियान में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है और इसी कारण समाज के हर तबके तक पहुंच रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कर उनकी देखभाल भी की जाए, ऐसा नहीं होना चाहिए कि पौधों की देखभाल की तरफ फिर ध्यान ही ना दिया जाए। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा कायम करने में इंद्रेश कुमारजी लगातार जुटे हुए हैं और उनके बताए रास्ते पर चलते हुए दोनों समुदायों को मिल जुलकर रहना चाहिए। कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सेवा प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक फैजुर रहमान ने कहा कि इस तरह के आयोजन जनपद व अन्य स्थानों पर भी लगातार होते रहेंगे, जिसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जायेगा।
इस मौके पर स्कूल और मदरसा प्रबंधक मौलाना सईदुज्जमा ने मनीष चौधरी के सामने सड़क बनवाने की मांग उठाई। ख़राब रास्ते की वजह से सभी ग्रामवासी व स्कूल आने वाले बच्चे परेशान होते हैं। इस अवसर पर प्रबंधक मौलाना सईदुज्जमा व प्रधानाचार्य शाहनजर ने मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का बुके देकर स्वागत किया। पौधारोपण कार्यक्रम में भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, डा. नसीम किशनपुरा. केंद्रपाल, सुनील, दुष्यंत, असजद, शाने आलम, मौलाना फरमान, मौलाना इमरान, संदीपा, रविता, ज्योति, सबीला, सोनिक, श्रेया, तूबा, सोफिया, शबा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *