स्वामी दीपंकर महाराज के साथ मुजफ्फरनगर में अभद्रता, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

स्वामी दीपंकर महाराज के साथ मुजफ्फरनगर में अभद्रता, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में महाशिवरात्रि पर आयोजित भगवान भोलेनाथ की महाआरती में शामिल होने के लिए आए स्वामी दीपांकर महाराज के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है । उनके अनुयायियों ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है।
शनिवार रात के समय स्वामी दीपांकर महाराज ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव चौक पर होने वाली महा आरती में शामिल होने आए थे। इसके बाद उन्होंने शिव चौक पर आयोजित जागरण के मंच पर पहुंचकर अपने द्वारा चलाई जा रही भिक्षा यात्रा की जानकारी दी और राष्ट्र के प्रति एक संदेश दिया। जैसे ही वह मंच से नीचे उतरने लगे तभी एक अज्ञात युवक ने उन्हें धक्का दिया और अभद्रता कर थूका। इस बारे में पास में खडे पुलिसकर्मियों से शिकायत की गई। महाराज ने इस घटना को दुखद बताया है। जिस समय स्वामी दीपंकर महाराज के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया उस समय मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ-साथ भारी पुलिस फोर्स भी तैनात था। बावजूद इसके पुलिस की मौजूदगी में स्वामी दीपंकर महाराज के साथ ना सिर्फ अभद्रता और बदसलूकी की घटना को अंजाम दिया गया बल्कि मुजफ्फरनगर पुलिस सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी। स्वामी दीपंकर महाराज के साथ जिस समय घटना हुई उस समय उनके साथ मुजफ्फरनगर के भाजपा कार्यकर्ता श्री मोहन पायल भी साथ है । जो इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं। इस पूरे मामले में स्वामी दीपांकर महाराज के अनुयायियों से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने एक युवक हिरासत में लिया है। इस दौरान एएसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया की स्वामी दीपांकर महाराज द्वारा अभद्रता की शिकायत की गई थी जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *