केंद्रीय राज्य मंत्री एवं मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद डॉ. संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान ने शिव चौक पहुंचकर भगवान शिव को चढ़ाया चांदी का छत्र
जनपद मुजफ्फरनगर में महाशिवरात्रि के पावन त्यौहार पर जहां एक और विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं भारी भीड़ उमड़ी और मंदिरों में पूजा अर्चना होती वही वही दोपहर की आरती के बाद करीब 3:00 बजे मुजफ्फरनगर की हृदय स्थली कहे जाने वाले शिव चौक शिवा मंदिर पर पहुंची मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की पत्नी पहुंची सुनीता बालियान ने भगवान शिव की मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने भगवान शिव को चांदी का छत्र अर्पित किया। जब उनसे पत्रकारों ने बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा आज मैं भगवान शिव की पूजा करने आई है अगले वर्ष जब भगवान शिव की कृपा से उनके पति डॉ. संजीव बालियान को जीत मिलेगी उसके बाद ही वह यहां पहुंच कर पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देंगी। इस अवसर पर समाजसेवी भीमसेन कंसल भी उपस्थित रहे।