भारतीय किसान यूनियन का धरना 14 दिन समाप्त
संयुक्त किसान मोर्चा ने की दिल्ली में बड़े आंदोलन की घोषणा
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में 28 जनवरी से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहा किसानों का धरना आज 14 दिन समाप्त हो गया जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया था इस किसान मजदूर महापंचायत में भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया वहीं इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया अगर जनप्रतिनिधियों की बात करें तो विपक्षी विधायक भी इस जनसभा में पहुंचे हालांकि उन्हें मंच पर बैठने का मौका नहीं मिला विपक्षी विधायक मंच के बराबर में नीचे ही बैठे रहे।
किसान मजदूर महापंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं जिसमें ट्यूबवेल पर लगने वाले बिजली के मीटर, आवारा पशु, गन्ने का भुगतान, गन्ने का मूल्य घोषित करना, किसानों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराना, और किसानों के पुराने ट्रैक्टर और वाहनों को लेकर बातचीत की गई जिसमें किसान नेताओं ने मंच पर मुजफ्फरनगर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बुलवाकर बातचीत की और अधिकारियों ने जब सभी मांगों को लेकर आश्वासन दिया तो उसके बाद भारतीय किसान यूनियन के धरने के समापन की घोषणा कर दी गई मच्छी सभी किसान नेताओं ने किसानों की समस्याओं से अवगत कराया
मंच से बोलते हुए चौधरी राकेश टिकैत ने कहां की 26 जनवरी 2024 को एक बार फिर देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वह अपने ट्रैक्टरों पर फाइटर प्लेन लिखकर चलाएं उन्होंने कहा कि किसी की हिम्मत नहीं है कि वह किसानों के ट्रैक्टर को रोक दें उन्होंने अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की उसके बाद कहा कि यदि सरकार किसानों की समस्या नहीं सुनेगी तो फिर तैयार रहना वे आंदोलन के लिए हर समय तैयार है चौधरी राकेश टिकैत ने भी मंच से बोलते हुए सरकार पर खूब भड़ास निकाली वहीं संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 20 मार्च को दिल्ली में बड़ी रैली की घोषणा की है चौधरी राकेश टिकैत ने भी किसानों से इस रैली में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है