रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन ने विश्व कैंसर दिवस पर किया सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन
जनपद मुजफ्फरनगर में शनिवार को रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा ग्लोबल ग्रांट नं. GG 2014939 के अंतर्गत विश्व कैंसर दिवस पर एक सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन का कैंप कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भोपा में आयोजित किया गया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव जैन (सिल्वरटोन पल्प एंड पेपर) और विशिष्ट अतिथि डा. शरण सिंह एडिशनल CMO रहे । मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और क्लब के द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यो की प्रशंसा की क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अंकित मित्तल ने बताया कैंप में पहली डोज़ 8 से 12 साल के 50 बच्चो को लगायी गयी ।
क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो. सुनील अग्रवाल ने बताया की 6 महीने बाद दूसरी डोज़ इसी विद्यालय में लगायी जाएगी ।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. पंकज जैन और रो. आर सी मिश्रा रहे । जिला चिकित्सालय से डा. गीतांजली वर्मा ने कैंप में विशेष सहयोग दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा । इस कार्यक्रम में रो गौरव गोयल कोषाध्यक्ष, रो. उमेश गोयल, रो. कौशल कृष्ण, रो. मोहन लाल मित्तल आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
क्लब सचिव रो. सुशोभ बिंदल ने आने वाले सभी रोटेरियन सदस्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।