मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई द्वारा मंसूरपुर में किया गया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई द्वारा मंसूरपुर में किया गया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

जनपद मुजफ्फरनगर में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज मिल मन्सूरपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा मिशन मुस्कान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंधु, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गौरव मलिक, विद्यालय प्रबन्धक सन्दीप कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यर्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद ने छात्र छात्राओं सम्बोधित करते हुए साइबर क्राइम से होने वाले अपराध के बारे में जागरूक किया और साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया। उन्होने बताया कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है, हमें सावधनी एवं सतर्कता के साथ इनका उपयोग करना चाहिये। इस सम्बन्ध में कोई समस्या होने पर तुरन्त पुलिस की सहायता लेनी चाहिये। उन्होंने कहा कि बेटियों को सोशल साइट्स का उपयोग बडी सावधानी पूर्वक करना चाहिये। अपनी पर्सनल फोटो अपलोड करने से बचना चाहिये। किसी भी बुराई का सामना डरकर नही डट कर करना चाहिये। इस अवसर पर उन्होने बच्चों को कैरियर के बारे में बहुत से टिप्स दिए गए। विद्यार्थी अपना भविष्य किस प्रकार एवं किस क्षेत्र में बना सकते है, इस विषय में भी विस्तार से समझाया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंधु ने उपस्थित विद्यार्थियों को सरकार द्वारा संचालित समस्त हेल्पलाइन नंबर 1090 विमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा तथा 108 एंबुलेंस सेवा एवं नारी शक्ति एवं नारी सम्मान के बारे में बताया गया। आरक्षी श्वेता चैधरी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु जूडो कराटे संबंधित गुर सिखाएं।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गौरव मलिक ने विद्यार्थियों को शिक्षा के अधिकार, मौलिक अधिकार एवं प्रत्येक 3 माह में लगने वाली लोक अदालत के बारे में विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के होनहार विद्याथियों को संस्कार एजुकेशनल फाउंडेशन की तरफ से जिला संयोजक सृष्टि सिंह ने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबन्धक व प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का समस्त विद्यालय परिवार की तरफ से अंगवस्त्र एवं विद्यालय स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रेणू चैधरी, प्रभा यादव, अमरजीत, विमलेश, अनुज कुमार, संजीव मलिक, विक्रान्त कुमार, आदित्य बालियान, राजीव टोडंक एवं सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अनिल शास्त्री ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *