शामली में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल
ई रिक्शा लूट मामले में चल रहे थे फरार
जनपद शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए हैं। घायल बदमाश शातिर किस्म के अपराधी बताए जा रहे हैं जो दो दिन पहले हुई एक ई-रिक्शा लूट के मामले में फरार चल रहे थे। मुठभेड़ के बाद घायल होने पर पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया पकड़े गए बदमाशों की पहचान आकाश और पिंटू के रूप में हुई जो जनपद शामली के ही रहने वाले हैं पुलिस गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है
दरअसल मामला जनपद शामली के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंभालका का है। जहां पुलिस द्वारा की जा गस्त के दौरान बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा पाकर अपने आप को बचाने के लिए पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमे पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दोनो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए । जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लेते हुए उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया । पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बदमाशो ने बताया कि वह 2 दिन पूर्व हुई रिक्शा लूट में भी शामिल थे बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुई रिक्शा बरामद कर ली और दोनों बदमाशों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है । घायल दोनों बदमाशों के नाम आकाश व पिंटू बताए जा रहे हैं जो कि शामली जनपद के ही रहने वाले हैं।