विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद मुजफ्फरनगर पहुंचे रालोद विधायकों ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद लखनऊ से मुजफ्फरनगर पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली रालोद विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी को सबसे झूठी पार्टी करार दिया
राजपाल बालियान (विधायक व नेता विधानमंडल दल राष्ट्रीय लोक दल)
राष्ट्रीय लोक दल के नेता विधानमंडल दल और बुढाना से विधायक राजपाल बालियान ने बताया कि जिस तरह भाजपा के लोगों ने चुनाव से पहले मोरना मिल के विस्तारीकरण की बात कहीं गयी थी। पुरकाजी को तहसील का दर्जा दिलाने की बात कही हमारे विधायकों ने विधानसभा में इन मामलों पर सवाल उठाया तो सरकार के मंत्रियों ने भविष्य में ऐसी योजनाओं से भी इंकार कर दिया नगर पंचायत के चुनाव को लेकर बात की गई है वहीं उन्होंने कहा कि सरकार विपक्षी पार्टी के नेताओं को टारगेट कर रही है बुढाना से प्रमुख जो राष्ट्रीय लोक दल के कोटे से है उसे सरकार और भाजपा के लोग अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हैं बुढाना ब्लॉक क्षेत्र में विकास कार्य भी नहीं हो रहे हैं जबकि शाहपुर ब्लॉक प्रमुख भारतीय जनता पार्टी का है जिसने एक करोड 75 लांख का एडवांस काम किया इसकी कार्ययोजना भी नहीं टेंडर भी नहीं हुए और फर्जी तरीके से सरकारी धन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है उसकी शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है
अनिल कुमार (रालोद विधायक पुरकाजी )
पुरकाजी सीट से विधायक अनिल कुमार ने कहा कि 19 अक्टूबर को जयंत चौधरी मोरना शुगर आ रहे हैं जहां शुगर मिल के विस्तारीकरण का मामला है उन्होंने बताया कि हमने विधानसभा के द्वितीय सत्र में कोश्चन लगाया था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने चुनाव से पहले मीरापुर और पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में पढ़ने वाले बांध और पुरकाजी को तहसील का दर्जा दिलाने की बात कही थी नगर सरकार का सवाल ना में ही आता है गन्ने के भुगतान का मामला हो या फसल के भाव का अग्निवीर या बेरोजगारी का दलितों और पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त करने का जिस तरह भारतीय जनता पार्टी धार्मिक उन्माद फैलाकर वोट लेती है हम जनता को बताना चाहेंगे कि जो लोग धार्मिक उन्माद फैलाकर वोट मांगने आते हैं वह केवल झूठ बोलते हैं उन्हें वोट ना देकर ऐसी पार्टी को वोट दी जाए जो क्षेत्र में विकास करा सके
चंदन चौहान (विधायक मीरापुर रालोद)
मीरापुर से विधायक चंदन चौहान ने कहा कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती पर 6 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सिसौली आए थे जहां क्षेत्र की जनता की अपील के बाद उन्होंने मोरना आने का कार्यक्रम दे दिया विधायक चंदन चौहान ने बताया कि दिसंबर 2021 को बीजेपी ने घोषणा की थी कि शुगर मिल मोरना का विस्तारीकरण होगा बड़े-बड़े हार्डिंग लगवाए गए अखबारों में विज्ञापन छपवाये गए मगर यह केवल वोटों को प्रभावित करने का षड्यंत्र रच कर झूठ बोला गया था जिसे हमारी भाषा में रेवड़ी का नाम दिया जा सकता है वह इस सरकार ने किया जब हमने विधानसभा में मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण का क्वेश्चन लगा दो गन्ना मंत्री का जवाब था कि ना तो मोरना शुगर मिल का विस्तारीकरण कर रहे हैं और ना ही भविष्य में सरकार के पास ऐसा कोई बजट है उन्होंने कहा कि शुक्रताल में गंगा की पावन धारा के लिए भी इनके पास बजट नहीं है 2024 के चुनाव में जनता खुद इन्हें इनके झूठ को लेकर जवाब देगी