मुज़फ्फरनगर पहुंची निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय ने ली स्वच्छ भारत मिशन- नगरीय के अंतर्गत क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा बैठक और किया स्थलीय निरीक्षण
मौहल्ला सफाई समिति मे वार्ड निवासियों को जागरुक कर वार्ड में ही कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया हेतु जागरुक किया जायें –
निदेशिका स्वच्छ भारत मिशन
1 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक प्रदेश व्यापी डाॅर टू डाॅर कूडा कलैक्शन अभियान में व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं आम जन को सहभागी बनाकर अभियान को सफल बनायें – जिलाधिकारी
जल्द ही जनपद के समस्त एम.आर.एफ. (मैटेरियल रिकवरी फैसिलेशन) केन्द्र संचालित कर जनपदवासियों को कूडे के ढेर से मुक्ति दिलाएगें – अपर जिलाधिकारी प्रशासन
उत्तर प्रदेश में नगरीय विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित स्वच्छ भारत मिशन की राज्य निदेशक आई ए एस श्रीमति नेहा शर्मा, द्वारा जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत मुजफ्फरनगर जिले की नगर निकायों , नगर पालिकाओ और पंचायतों में क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी।
समीक्षा बैठक में निदेशक नेहा शर्मा द्वारा डाॅर टू डाॅर कूडा कलैक्शन, सेग्रीगेशन एवं निस्तारण की स्थिति, एम.आर.एफ. (मैटेरियल रिकवरी फैसिलेशन) सेन्टर के संचालन की स्थिति, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की स्थिति, कूडे के खुले मे जलाने के संबंध में, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022, ओ.डी.एफ. एवं ओ.डी.एफ. की समीक्षा करते हुए समस्त कार्यो को नियत समय के अन्तर्गत पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कूडे की कम्पोस्ट प्रक्रिया के लिए आई.टी.सी. कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि वार्ड वार मौहल्ला समिति के माध्यम से कम्पोस्ट प्रक्रिया अपनाये जाने हेतु जन जागरुकता के माध्यम से अभियान चलाकर प्रतिदिन निकलने वाले कूडे को वार्ड मे ही निस्तारित करायें। साथ ही उन्होनें कहा कि मिशन द्वारा लगातार स्वच्छता हेतु जन जागरुकता अभियान चलाये जा रहे है इसी क्रम में 1 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक प्रदेश व्यापी डाॅर टू डाॅर कूडा कलैक्शन अभियान चलाया जायेगा जिनमें प्रभावी रुप से कार्य करते हुए नगर निकायो, जनपद को स्वच्छ बनाने की मुहिम में व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं आम जन को सहभागी बनाकर अभियान को सफल बनायें।
जनपद के 5 निकायों में एम.आर.एफ. (मैटेरियल रिकवरी फैसिलेशन) पर विद्युत आपूर्ति न होेने के कारण सेन्टर संचालन की स्थिति में नही थे जिसका जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए आगामी माह तक शत-प्रतिशत सेन्टर पर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक के पश्चात निदेशिका श्रीमति नेहा शर्मा द्वारा किदवई नगर स्थित कूड़ा निरस्तरण और टायलेट्स का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नेहा शर्मा द्वारा कूडे के निस्तारण में लापरवाही बरते जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं प्लांट तक जाने वाले रास्ते की मरम्मत हेतु नगर पालिका परिषद मुजफफ्फरनगर के अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्षो से पडे कूड़े का निस्तारण जल्द से जल्द हो ओर मुजफ्फरनगर की जनता को जल्द से जल्द गन्दगी से निजात मिल सके।
समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय व नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार के साथ जनपद के समस्त नगरीय निकायों के अधिशासी अधकारीयो एवं कार्यादायी संस्था ने प्रतिभाग किया