नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक  

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक  

नगर पालिका परिषद मुज़फ्फर नगर व खतौली के सीमा विस्तार के सम्बन्ध मे वार्डो के परिचलन का कार्य अविलम्ब पूर्ण करने हेतु उपजिलाधिकारी सदर एंव खतौली तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद मुज़फ्फरनगर व खतौली को किया गया निर्देशित

जनपद मुज़फ्फरनगर में जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के सम्बन्ध मे एक सभा का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग उ.प्र. के निर्देशानुसार नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु जनपद मुजफ्फरनगर में बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर वर्तमान निर्वाचक नामावली में वृद्धि, शुद्धि, विलोपित होने वाले नामों तथा नये मकानों/वर्तमान निर्वाचक नामावली में छूटे हुए मकानों के निर्वाचकों के नामों की जांच और परिवर्धन का जो कार्य किया जा रहा है, की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गयी तथा नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु विशेष अभियान दिवस दिनांक 9 अक्टूबर 2022 (रविवार) को समस्त बी.एल.ओ, सुपरवाईजर एवं सैक्टर ऑफिसर को निर्देशित किया गया कि वे घर-घर जाकर वर्तमान निर्वाचक नामावली में वृद्धि, शुद्धि, विलोपित होने वाले नामों तथा नये मकानों/वर्तमान निर्वाचक नामावली में छूटे हुए मकानों के निर्वाचकों के नामों की जांच और परिवर्धन का कार्य करेंगे यदि कोई भी बी.एल.ओ. सुपरवाईजर एवं सैक्टर ऑफिसर विशेष अभियान के अन्तर्गत अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी साथ ही अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त मतदान स्थल की भली-भाती जांच कर ली जाये यदि कोई मतदान स्थल जर्जर अवस्था में है तो उसका प्रस्ताव बनाकर भेजे और यदि किसी मतदान स्थल पर मतदाताओं की संख्या 1050 से अधिक है तो ऐसे मतदान स्थलों को चिन्हित कर अन्य मतदान स्थल की व्यवस्था करायी जाये। अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगरपालिका परिषद मुज़फ्फर नगर व खतौली के सीमा विस्तार के सम्बन्ध मे वार्डो के परिचलन का कार्य अविलम्ब पूर्ण करने हेतु उपजिलाधिकारी सदर एंव खतौली तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद मुज़फ्फरनगर व खतौली को निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट  अनूप कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा, उपजिलाधिकरी जानसठ अभिषेक कुमार, उपजिलाधिकारी बुढाना श्रवण कुमार, तहसीलदार सदर  अभिषेक शाही, तहसीलदार खतौली श्रीमती आरती यादव एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *