लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य की ओर से किया गया दिव्य रसोई का आयोजन लोगों ने पांच रुपये में खाया भरपेट भोजन

लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य की ओर से किया गया दिव्य रसोई का आयोजन लोगों ने पांच रुपये में खाया भरपेट भोजन

नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने किया दिव्य की रसोई का शुभारंभ, सैंकड़ों लोगों ने खाया भोजन

मुजफ्फरनगर:  लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य के पदाधिकारियों ने रविवार को कंबल वाला बाग जानसठ रोड पर दिव्या रसोई का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को 5 रुपए में  भरपेट भोजन कराने की व्यवस्था की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद की निवर्तमान चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल ने लायंस क्लब के पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्जवलित करते हुए दिव्य रसोई कार्यक्रम में भोजन वितरण का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लायंस क्लब के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए खुद अपने हाथों से लोगों को भोजन वितरित किया । 5 रुपए में भरपेट भोजन कि इस दिव्य रसोई में सैंकड़ों लोगों ने कढ़ी चावल, और आलू पूरी का भरपूर स्वाद लिया।
लायंस क्लब दिव्य के पदाधिकारियों द्वारा रविवार को कंबल वाला बाग जानसठ रोड पर आयोजित दिव्य रसोई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पहुंची निवर्तमान चेयरमैन अंजू अग्रवाल का क्लब अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव सुलेख कुमार मित्तल और कोषाध्यक्ष अमित गोयल ने स्वागत किया। इसके पश्चात मां अन्नपूर्णा देवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करते हुए भोजन वितरण का शुभारंभ किया गया। नगर पालिका की निवर्तमान चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने क्लब के पदाधिकारियों और अन्य गणमान्य लोगों के साथ यहां पर पहुंचे जरूरतमंदों को अपने हाथों से मात्र पांच रुपये में भरपेट भोजन परोसा।
इस अवसर पर उन्होंने क्लब सदस्यों के इस समाजसेवा के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी भूखे व्यक्ति का पेट भरने से बड़ा पुण्य कोई नहीं है। इसमें निःशुल्क भोजन वितरित न कर पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराकर लोगों के स्वाभिमान को सम्मान दिया जा रहा है, यह वास्तव में सराहनीय है। निवर्तमान चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा कि हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि परमपिता परमात्मा ने हमें इस लायक बनाया कि हम किसी का पेट भर सकें और इस तरह के आयोजन से बहुत से जरूरतमंदों को अपने पेट भरने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम एक इंसान हैं और इंसान को ही इंसान के काम आना चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, अनिल बिंदल, अंकित बिंदल, अमित कुमार, विभूति, श्रवण, डा. सुशील राजवंशी, अजय गर्ग, पवन अग्रवाल,अंकित अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, संदीप गुप्ता, विनय शर्मा, नंद गोपाल, शरद गुप्ता, एसके बिट्टूरा, राज कुमार त्यागी, अमित बिंदल, अनुज अग्रवाल,  आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्लब सदस्यों को समाजसेवा के लिए उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान लायंस क्लब दिव्य के अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव सुलेख कुमार मित्तल और कोषाध्यक्ष अमित गोयल सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथि एवं सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया। दिव्य रसोई कार्यक्रम में सैंकड़ों लोगों ने पहुंचकर भरपेट भोजन किया और कार्यक्रम की प्रशंसा की

इस दौरान लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य के सचिव सुलेख कुमार मित्तल ने बताया कि वे समय-समय पर सामाजिक कार्य करते रहते हैं पिछले दिनों उन्होंने एक ही स्कूल में बच्चों को स्वेटर जर्सी और जूते भी उपलब्ध कराए थे और आने वाली 26 फरवरी को लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य गांव जट मुंझेडा में निशुल्क आंखों का कैंप लगाने जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *